Share This Story !
काशीपुर 19 नवंबर 2021 केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने इसे देश के अन्नदाता की जीत बताया है और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह बताएं कि किसान आंदोलन के चलते जो 700 लोग अब तक मौत का शिकार हो गए उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है?
आप नेता दीपक बाली ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा यह कहा जाना कि हम देश के किसानों को कृषि कानूनों के बारे में समझा नहीं पाए इसलिए उन्होंने आंदोलन किया और हमने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है ।श्री बाली ने कहा कि प्रधानमंत्री के इतना मात्र कह देने से किसानों के जिन घरों के चिराग बुझे हैं और 700 लोग प्रधानमंत्री की हठधर्मिता, भूल एवं अहंकार के कारण बेमौत मारे गए उनकी मौतों की जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। पूरा देश और देश के किसान इस जघन्य अपराध के लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री को कभी माफ नहीं करेगे।
श्री बाली एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित मुख्यमंत्री के चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के निर्देशन में आप कार्यकर्ताओं ने आज मुख्य चौराहे पर तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर किसानों की जीत का जश्न मनाया और मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी भी की।
आप कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष अमन बाली के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए और उन्होंने आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत अजय शर्मा नील मणि त्रिपाठी पूर्व तहसीलदार मनोरथ लाल लखचोरा नील कमल शर्मा डॉ विजय शर्मा सुनील बब्बर हर्ष बब्बर लक्की माहेश्वरी मनोज कुमार शर्मा श्वेता एडवोकेट पूजा अरोरा शहजाद अंसारी शाहनवाज सिद्दीकी प्रवीण राय तरनप्रीत सिंह सहित दर्जनों आप कार्यकर्ताओं के साथ अनेक किसान भी मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675