Share This Story !
Kashipur 25 November 2021 आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कोर्ट रोड पर हुए अग्निकांड में एक दुकानदार का सब कुछ जलकर नष्ट हो जाने पर गहरा दुख जताया है और शासन प्रशासन से मांग की है कि अग्नि कांड में हुए भारी नुकसान के लिए पीड़ित दुकानदार को तत्काल आर्थिक मदद दी जाए ताकि वह फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके।आज सुबह करीब 9:30 बजे जब बाँसियों वाला मंदिर के पास रहने वाले राकेश कुमार कांबोज पुत्र श्री भगवान साहनी रिसोर्ट के निकट स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान से धुआं निकलता देखा। उन्होंने आसपास घूम कर देखा कि कहीं किसी कबाड़ में आग तो नहीं लगी है।
लेकिन जब उन्होंने अपनी दुकान का शटर खोला धुएं का भंयकर गुब्बार बाहर निकला और दुकान से आग की लपटें निकलती दिखाई दी ।तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर आग को तो बुझा दिया मगर जब तक आग बुझती तब तक इस दुकानदार का करीब 80 लाख रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान के गल्ले में रखें 3 लाख की नकदी भी जलकर खत्म हो गई ।इस दुकानदार ने जैसे तैसे अपने कारोबार को खड़ा किया था मगर इस अग्निकांड से वह भयंकर आर्थिक संकट में आ गया है ।सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित दुकानदार को सांत्वना देते हुए शासन और प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस दुकानदार को आर्थिक मदद दी जाए ताकि यह फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके और इसका परिवार गहरे आर्थिक संकट से उबर सके।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675