Share This Story !

काशीपुर। 5 दिसंबर 2021 मुख्यमंत्री काशीपुर के उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया।मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि उनका काशीपुर से विशेष लगाव है और यहाँ से उनका गहरा नाता है। इस अवसर पर उन्होंने 137 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी चेक वितरण किए गए। सीएम धामी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास के नये आयाम स्थापित हुये हैं। वहीं अपने पूरे संबोधन में सीएम धामी ने काशीपुर के लिये कोई विशेष घोषणा नहीं की। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर करीब 1:00 बजे उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में स्थित कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर उन्होंने करीब 137 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण कर शिलान्यास किया इसके उपरांत उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह प्रदेश में विकास को लेकर हर पल तैयार हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता को संबोधित कर ही रहे थे और जनता भी उनके अभिवादन को बड़ी लगन के साथ सुन रही थी। इस दौरान पास ही मस्जिद से अल्लाह हू अकबर की सदा आने लगी जिसे सुनकर मुख्यमंत्री संबोधन करते हुए मुस्लिम समाज के प्रति आस्था रखते हुए खामोश हो गए और जब तक मस्जिद में अजान होती रही तब तक वह अजान को सुनते रहे। इस दौरान कार्यक्रम में सन्नाटा सा छाया रहा अजान होने के बाद उन्होंने फिर से अपना संबोधन शुरू कर दिया। जो कि कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गया वहां उपस्थित जनता में चर्चा होने लगी कि मुख्यमंत्री अजान की आवाज सुनकर खामोश हो गए और जब तक अजान हुई तब तक खामोश खड़े होकर अजान को सुनते रहे। उससे यह सिद्ध हो गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं।

मुख्यमंत्री धामी के अब तक के कार्यों को देखते हुए यहाँ की जनता को उनसे बड़ी आशायें थी। लेकिन सीएम धामी शहर की जनता के लिए कोई सौगात नहीं दे गये। यहाँ तक कि विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मंच से काशीपुर को जिला बनाने के लिए जोरदार तरीके से मुख्यमंत्री से मांग की लेकिन अपने पूरे संबोधन में सीएम धामी ने काशीपुर जिले की मांग को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही जनसभा स्थल उदय राज हिंदू इंटर कालेज के प्रांगण में पहुंचे वहाँ उनका स्वागत करने वालों की भारी भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभाला। सबसे पहले सीएम धामी ने सभा स्थल से तमाम विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, बलराज पासी,पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी,पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ गिरीश तिवारी,नगर मंडल अध्यक्ष मोहन बिष्ट,महामंत्री अभिषेक गोयल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी, खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश भाजपा मंत्री आशीष गुप्ता, राजदीपिका मधुर, बीना शर्मा, रीति नागर, पार्षद संघ अध्यक्ष विजय कुमार बॉबी, भाजयुमो के लवीश अरोरा, समेत सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *