Share This Story !
काशीपुर। 6 दिसंबर 2021 गोली लगने से एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई गोली लगने की घटना से शहर में हड़कंप मचा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बता दें कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व संगठन मंत्री नीशू अरोरा (28) पुत्र सुशील अरोरा निवासी मोहल्ला सिंघन काशीपुर की गोली लगने से मौत हो गई ।मृतक जनरल मर्चेंट का व्यवसायी था। परिवार में वह इकलौता पुत्र था। सोमवार रात वह अपने परिजनों से एक विवाह समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात करीब साढ़े दस बजे आईटीआई थाना पुलिस को गिरीताल स्थित द्रोण नहर के पास गोली चलने की सूचना मिली।
सूचना पर एसआई राकेश कठायत, प्रदीप भट्ट, मनोज देव, आदि मौके पर पहुंच गए। मौके पर नीशू अरोरा घायल अवस्था में पाया गया। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मृतक निशू अरोरा गिरीताल कालोनी में अपने 3 दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे केसी दौरान बातों ही बातों में गोली चल गई।
बुलेट नीशू की गर्दन को चीरते हुए निकल गई। गोली किन परिस्थितियों में चली, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि यह चार दोस्त बैठे हुए थे और पार्टी कर रहे थे उनमें से निशू अरोरा एवं उसके दोस्त के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी आने दो पर कुछ नहीं था। जिसमें निशु के दोस्तों से गोली चली और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी लाइसेंसी पिस्तौल भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा तहरीर दी जा रही है तहरीर के आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मृतक के परिवार में पिता सुशील माँ सोमा देवी, दो बहनें हीना और नेहा है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नीशू की मौत की वज़ह स्पष्ट नही हो सकी है। तो वहीं उनमें से एक व्यक्ति की आज शादी है और कल को बारात जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675