Share This Story !

काशीपुर । 24 दिसंबर2021मातृ शक्ति के त्याग और बलिदान से उत्तराखंड का निर्माण हुआ वह मातृशक्ति उत्तराखंड बनने के 21 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रही है यह बात महिलाओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती आतिशी सिंह ने कहीं उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है। इस दौरान उन्होंने श्री वाली के द्वारा कायापलट किए गए डाकखाना के पास स्थित इंदिरा गांधी स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो साथ ही उन्होंने भोगपुर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी पहुंची जहां पर उन्होंने स्कूल की दुर्दशा को देखकर उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के द्वारा सशक्त महिला ,समृद्ध उत्तराखंड ‘कार्यक्रम के तहत आज यहां जसपुर खुर्द रोड पर स्थित मंडप संस्कृति ग्रीन में आम आदमी पार्टी की दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायिका श्रीमती आतिशी सिह ने खचाखच भरे मंडप में काशीपुर क्षेत्र की मातृशक्ति से संवाद करते हुए महिलाओं की समस्याओं से रूबरू हुई ।उन्होंने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि जिस मातृशक्ति के त्याग और बलिदान से उत्तराखंड का निर्माण हुआ वह मातृशक्ति उत्तराखंड बनने के 21 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रही है

जिनसे वह पहले जूझ रही थी । तथ्य और हालात बता रहे हैं कि जिन दोनों बड़े राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड बनने के बाद यहां की सत्ता का सुख भोगा उन्होंने प्रदेश की उस मातृशक्ति के अधिकारों की कोई रक्षा नहीं की जिस मातृशक्ति ने उत्तराखंड बनवाया था। न यहां की माता और बहनों को सम्मान मिला और ना ही उनके अधिकार ।आम आदमी पार्टी देवभूमि की माताओं बहनों का दर्द समझती है और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर मातृशक्ति को पूर्ण सम्मान और सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं की उन सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा जिन समस्याओं का निदान उत्तराखंड बनने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस नहीं कर पाई है ।

श्रीमती आतिशी सिंह महिलाओं की भारी भीड़ देखकर गदगद हो गई ।उन्होंने कहा कि महिलाओं की भीड़ बता रही है कि जिस तरह से दिल्ली की माता और बहनों ने वहां की सत्ता बदली है उसी तरह उत्तराखंड की माताएं बहने भी सत्ता बदलने जा रही है । जब उन्होंने पूछा कि क्या ऐसा होगा तो सभी महिलाओं ने एक सुर में हाथ उठाकर कहा कि इस बार हम उत्तराखंड की सत्ता को बदल कर दिखाएंगे ।

आतिशी सिंह ने कहा कि अन्य प्रदेशों की भाँति हमारे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने उत्तराखंड की माताओं बहनों के लिए भी प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर एक एक हजार रुपया देने की घोषणा की है। श्री केजरीवाल जो बोलते हैं उसे पूरा करते हैं इसलिए इस बार देवभूमि की मातृशक्ति झूठे वादे करने वाली भाजपा और कांग्रेस पर कतई भरोसा ना करें और प्रदेश की राजनीति बदल कर काम की राजनीति के तहत उत्तराखंड के नव निर्माण का सपना लेकर देवभूमि को चमकाने आई आम आदमी पार्टी का साथ दें। जिन माताओं बहनों के त्याग और तपस्या के बल पर उत्तराखंड का निर्माण हुआ अब उसे चमकाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं को निभानी होगी और समझना होगा कि जिन दलों को वोट देकर भी उत्तराखंड आज बद से बदतर हालत में है उन दलों को इस बार सत्ता से बेदखल कर आम आदमी पार्टी को एक मौका दिया जाए ।

मुझे विश्वास है कि माताएं बहने इस बार उत्तराखंड को पूरे देश का विकास मॉडल बनाने के लिए अपना स्नेह सहयोग और आशीर्वाद अवश्य देंगी तथा उत्तराखंड नवनिर्माण के सपने को साकार करने में सहभागी बनेगी । आतिशी सिंह का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।जिस मंडप में यह कार्यक्रम हुआ उसमें इतनी भीड़ थी की आतिशी सिंह को भी मंच पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और आम आदमी पार्टी चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली को महिलाओं की अथाह भीड़ देखकर जब उन्हें कुर्सियों के अभाव में खड़े देखा तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी और कहना पड़ा कि हर बार अंदाजा गलत हो जाता है और भीड़ बढ़ जाती है लिहाजा मैं माफी चाहता हूं कि आगे से ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि माता बहने ही इस बार प्रदेश की सत्ता को बदलेंगी इसलिए विश्वास दिलाता हूं कि इस बार चुनाव में शराब नहीं बांटूगा क्योंकि मैं घर बसाने आया हूं उजाड़ने नहीं ।

जब उन्होंने महिलाओं से इस बारे में सहमति मांगी तो सभी ने एक सुर में उनकी इस बात का स्वागत किया और हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई। श्री बाली ने सभी माताओं बहनों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया ।उन्होंने आतिशी सिंह को काशीपुर में ही अपने द्वारा जीर्णोद्धार कराए गए उस इंदिरा गांधी स्कूल के दर्शन कराए जिसे सरकार ने तोड़ने के आदेश कर दिए थे और वहां केवल 47 बच्चे पढ़ते थे अब यह स्कूल दिल्ली के शिक्षा माँडल का नजारा उत्तराखंड में दिखा रहा है और आज इसमें सवा 200 बच्चे पढ़ते हैं मगर सरकार शिक्षकों की तादाद तक नहीं बढा पा रही है ।

श्री बाली ने यहां के बाद आतिशी सिंह को भोगपुर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा दिखा कर शिक्षा के उत्तराखंड मॉडल को भी दिखाया जिसमें एक भी कमरा ऐसा नहीं है कि जहां सर्दी के मौसम में बैठकर बच्चे पढ़ सके ।न गर्मियों के लिए पंखे हैं और न दीवारें और फऱश ही ठीक है। कार्यक्रम का संचालन दीपिका जोशी ने किया ।इस अवसर पर डी बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी बाली आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती गीता रावत महानगर अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोखर उपाध्यक्ष पूजा अरोड़ा जिला उपाध्यक्ष रजनी ठाकुर रेखा बोहरा जिला सचिव मधुबाला सचदेवा सूरजी बिष्ट राशिदा परवीन 200 महिलाएं लेकर आई एनजीओ चलाने वाली बलजिंदर कौर जिलाध्यक्ष मुकेश चावला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना अमन बाली सर्वेश बाली महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक पवित्र शर्मा संजय पांचाल लक्की माहेश्वरी शहजाद अंसारी आयुष मेहरोत्रा अजय वीर यादव प्रदीप ठाकुर गौरव दहिया तुषार बाली संजय रत्न सोनी आशु भारती नीरू शर्मा सोहेल अब्बास तरनप्रीत सिंह शहजाद अंसारी नूर मोहम्मद आसिफ अहमद युवा महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित आरेंद्र वर्मा संजय मोहित चौहान मेनका सिंह सहित अनेक आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिलाओं में इतना उत्साह था कि बाजपुर और गदरपुर से भी महिलाओं की दो बसें भरकर पहुंची।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *