Share This Story !
जसपुर। 7 जनवरी 20 22 आम आदमी पार्टी के द्वारा विधानसभा जसपुर का प्रत्याशी घोषित होने की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई इस दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया बता दें कि आम आदमी पार्टी ने जसपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी डॉक्टर यूनुस चौधरी को जसपुर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है डॉक्टर यूनुस चौधरी के प्रत्याशी घोषित होने की खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नूरी मस्जिद के पास स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचकर प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाते हुए ढोल नगाड़े बजाते हुए मुख्य मार्ग पर जनसंपर्क किया। इस दौरान डॉक्टर यूनुस चौधरी ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल तथा चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक वाली का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर जो उम्मीद उनसे की है वह उस उम्मीद पर सो प्रतिशत खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह आम जनता की समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं क्योंकि पिछले 20 वर्षों में कांग्रेस पार्टी के विधायक द्वारा जसपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों दल बदल का खेल खेल कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही हैं। जिससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के टिकट पर तीन बार डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल विधायक रहे जब उनका कांग्रेश से मन भर गया तो वह भाजपा में शामिल हो गए। परंतु 15 वर्ष तक जसपुर विधानसभा से विधायक रहते हुए भी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के द्वारा जसपुर की जनता की उपेक्षा की गई। जो विकास कार्य जमीनी स्तर पर होने चाहिए थे। वह उनके द्वारा 15 वर्षों में नहीं कराए गए और दल बदल कर भाजपा में चले गए वह भी जनता को जवाब दें कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में क्या किया था।
तो वही आदेश सिंह चौहान जो पहले भाजपा में थे वह कांग्रेस में शामिल हो गए और अब वर्तमान में जसपुर क्षेत्र के विधायक हैं। परंतु कांग्रेस के विधायक रहते हुए भी उनकी भाजपा की विचारधारा बरकरार रही जिसके चलते उनके द्वारा जसपुर क्षेत्र का विकास कार्य नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि जो मूलभूत समस्याएं जनता की हैं वह जस की तस है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें टूटी पड़ी हैं। स्कूलों की दुर्दशा ठीक नहीं है नगर वासियों की कूड़ा डालने की जमीन की भी व्यवस्था आज तक जस की तस बनी हुई है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी पर विश्वास करते हुए उन्हें झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर विजई बनाएं वह वादा करते हैं कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विकास कार्य किए हैं।
उसी तर्ज पर वह सारी सुविधाएं जिनका वादा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड वासियों से किया है वह निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को ₹1000 प्रति माह भत्ता दिया जाएगा तथा बेरोजगार युवाओं को जब तक सरकार नौकरी नहीं देगी तब तक ₹5000 महा भत्ता दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली हर कनेक्शन पर हर महा फ्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यह सभी बादे पूरे किए जाएंगे।
इस मौके पर स्वागत करने वालों में कुलदीप सिंह, योगेंद्र सिंह,वसीम अकरम,हरदीप सिंह, सतनाम सिंह,शाहरुख चौधरी, रमन सिंह, डंपी सिंह, वसीम सिद्दीकी, आशिक चौधरी, शाहरुख चौधरी ,सैयद इमरान अली चिश्ती, फरहान सिद्दीकी,मोहम्मद अकरम, मलिक वाजिद मलिक, शादाब कमाल, नौशाद अली,शाहिद सलमानी, परवीन जहां, हनीफा अंसारी, फैसल रहमान चौधरी, सलमान गोल्डी, दानिश चौधरी, जावेद प्रधान, इरशाद प्रधान, फखरुद्दीन प्रधान, इरशाद प्रधान, प्रधान तस्लीम पूर्व प्रधान, मोहम्मद जमील, मोहम्मद रफीक, आसिफ चौधरी, आसिफ प्रधान, फुरकान चौधरी, आदि तमाम बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675