Share This Story !
काशीपुर । 9 जनवरी 2022 आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर नव परिवर्तन पद यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के प्रति गहराआभार व्यक्त किया है और कहा है कि जनता ने उन्हें जो स्नेह सहयोग और आशीर्वाद दिया उसे वे जीवन भर नहीं भूलेगें । होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यदि जनता का यही आशीर्वाद मिला और मुझे काशीपुर क्षेत्र की सेवा का मौका मिला तो विश्वास दिलाता हूं कि जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा और काशीपुर के नव परिवर्तन की जो बात मैंने कही है वह करके दिखाऊंगा । ऐसा विकास करके दिखाऊँगा कि जनता देखती रह जाएगी ।उन्होंने कहा कि पद यात्रा के दौरान उन्होंने जनता का जो दर्द सुना और आंखों से देखा है उसे देखकर साफ हो गया है कि 20 साल से लगातार चुने जाते रहे भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने झूठे वायदे करके जनता का वोट तो लिया मगर विकास के नाम पर कुछ नहीं।
कोरोना गाइडलाइन एवं चुनाव आचार संहिता घोषित होने के कारण काशीपुर नव परिवर्तन पदयात्रा स्थगित करने के बाद अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप नेता दीपक बाली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की जर्जर हालत टूटी पड़ी नालियां और सड़कें तथा सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा विधायक चीमा द्वारा विकास न कराए जाने की कहानी बयां कर रही है ।उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा और ग्रामीणों की पीड़ा को सुना है।
जिसे देखकर स्पष्ट है कि विकास के नाम पर जनता को केवल ठगा गया है ।गांव बांस खेड़ी में जिला पंचायत की मदद से सड़क तो जरूर बनी मगर विधायक वहां नाली तक नहीं बनवा सके जिस कारण पूरे गांव का पानी निकास न होने के कारण सड़क पर भरा हुआ है और नई बनी सड़क धंस जाने की स्थिति में है जिस पर ग्रामीण घुटनों घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं। गांव शिवलालपुर मैं भी सड़क का बुरा हाल है ।गांव पैगा के स्कूलों की जर्जर हालत है और सरकारी चिकित्सालय जीर्णोद्धार के बाद भी बूचड़खाने जैसी हालत में है। ग्रामीण राशन कार्ड, बिजली के अनाप-शनाप बिलो, पेंशन न मिलने, विद्युत कटौती बच्चों को अच्छे स्कूलो में न पढ़ा पाने सहित तमाम मानवीय सुविधाओं से वंचित है और देखने भर से लगता है
कि जैसे इस क्षेत्र का कोई विधायक ही न हो। श्रीबाली ने बताया कि शहरी क्षेत्र में घुसते ही उन्हें आचार संहिता के कारण पदयात्रा स्थगित करनी पड़ी लेकिन नगर निगम में जुड़े जो ग्रामीण क्षेत्र हैं उन सहित शहरी क्षेत्र में भी मेयर साहिबा विकास कार्य नहीं करा पाई और शहरी क्षेत्र से जुड़ जाने के बावजूद ग्रामीण जन समस्याओं के चलते अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और भाजपा के एक या दो नहीं बल्कि चारो ही इंजन पूरी तरह फेल हो चुके हैं ।
यही कारण है कि कांग्रेस और भाजपा से निराश काशीपुर क्षेत्र की जनता का रुझान अब सशक्त विकल्प बनकर काम की राजनीति के बल पर उत्तराखंड का नवनिर्माण करने आई आम आदमी पार्टी के प्रति साफ नजर आ रहा।उन्होंने बताया कि महज 3 दिन तक चली काशीपुर नवनिर्माण पदयात्रा मैं उन्होंने ग्राम पैगा, बघेलेवाला, शिवलालपुर,बांसखेड़ी, गुलडिया रायपुर व ढकिया गुलाबो रॉयल एनक्लेव कृपाल आश्रम क्षेत्र काही भ्रमण कर पाए । श्री बाली ने कहा कि शेष बचे क्षेत्रों की जनता निराश ना हो क्योंकि वे शीघ्र ही बचे हुए विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार के दौरान घर घर जाकर जनता का आशीर्वाद लेंगे और उसकी समस्याओं को मौके पर सुनेंगे और देखेंगे । श्री बाली ने जनता से विनम्र अनुरोध किया है कि इस बार वह कांग्रेसऔर भाजपा को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देकर बता दे कि अब वह झूठे वादों में नहीं बल्कि काम की राजनीति में विश्वास रखती है और उत्तराखंड नव निर्माण के सपने को साकार करने हेतु आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मुकेश चावला महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक भी श्री बाली के साथ थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675