Share This Story !
जसपुर। 27 जनवरी 2022 जहां सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए तो वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने भी मुख्य मार्गो से अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क करते हुए तहसील परिसर में स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। उससे पूर्व उनके कार्यकर्ता रास्ते से ही वापस कार्यालय लौट गए। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक पर विकास विरोधी आरोप लगाते हुए कहा कि एक विधायक है।
जो इस समय भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने 15 वर्ष से जसपुर क्षेत्र में राज किया परंतु जिस स्टेडियम की स्थापना रोडवेज बस अड्डा बनवाने की बात वह आज कर रहे हैं वह उन्होंने उस समय क्यों नहीं कराया जब वह 15 वर्षों तक विधायक रहे तो वहीं उन्होंने वर्तमान विधायक पर तंज कसते हुए कहा किसी प्रकार की घोषणाएं वर्तमान विधायक भी कर रहे हैं। परंतु वह जनता को बताएं कि उन्होंने 5 वर्षों में स्टेडियम की स्थापना रोडवेज बस अड्डा और शुगर मिल की समस्याओं का निदान क्यों नहीं कराया जनता उनसे सवाल पूछ रही है वह उसका जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में दोनों विधायक जो इस समय एक भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं। और दूसरे कांग्रेश से चुनाव लड़ रहे हैं दोनों ने ही जसपुर क्षेत्र का विकास नहीं किया बल्कि विनाश किया है। उन्होंने कहा कि अब जनता इन दोनों ही विधायकों के बहकावे में आने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि बसपा की लहर है। और उनकी टक्कर किसी से नहीं है सिर्फ वही मैदान में हैं। और जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और वह आने वाले समय में जनता के आशीर्वाद से जसपुर क्षेत्र के विधायक बनेंगे और जनता की समस्याओं का सर्वप्रथम निदान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की स्थापना रोडवेज बस अड्डे की जरूरत एवं भोपुर डैम को ग्राम सभा घोषित कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675