Share This Story !

काशीपुर। 28 January 2022 क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीमें कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह का टैम्पो हाई करने में सफलता हासिल करती जा रही हैं। आज सुबह प्रत्याशी नरेन्द्र ने रम्पुरा, सीतारामपुर, धनौरी, व्हाइट हाउस, प्रतापपुर व गीता कालौनी आदि क्षेत्रों में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। इस दौरान टीम का नेतृत्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने किया, जबकि मौहल्ला किला-लाहौरियान-रहमखानी में कांग्रेस नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय की टीम, मौहल्ला थानासाबिक में श्रीमती मीनू गुप्ता की टीम, मौहल्ला खालसा में शफीक अहमद अंसारी की टीम, मौहल्ला सिंघान-गंज में सरित चतुर्वेदी की टीम, रजवाड़ा-पक्काकोट में जितेन्द्र सरस्वती की टीम, पटेलनगर में चन्द्रभूषण डोभाल की टीम, गौतम नगर में कामाक्षी सिंह की टीम, वैशाली कालौनी में अलका पाल की टीम तथा कविनगर में अलका पाल की टीम ने चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने काशीपुर की अनदेखी की है।

और काशीपुर का विकास ना होना काशीपुर विधायक की नाकामी है। उन्होंने कहा कि विकास परक सोच रखने वाली सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। जो सर्व धर्म समाज को अपने साथ लेकर विकास के नए आयाम लिखती है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां तक कि बेरोजगारी चरम सीमा पर है उन्होंने कहा कि विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार को एवं क्षेत्रीय विधायक को जनता इस बार सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर है। और काग्रेस उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी युवराज नरेंद्र चंद बाबा को हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर विजय दिलाएं जिससे कि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके।

जनसम्पर्क व चुनाव प्रचार अभियान में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विमला गुड़िया, बीना मेहरोत्रा, महारानी मणिमाला सिंह, कामाक्षी सिंह, रूद्र नारायण सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इन्दुमान, गुरमुख सिंह, आशीष अरोरा बॉबी, अरूण चौहान, सुशील गुड़िया, उमेश जोशी एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती, राजीव चौधरी, शशांक सिंह, विमल गुड़िया, अर्पित मेहरोत्रा,चेतन अरोरा, माजिद अली, इन्दर सिंह एडवोकेट , अशोक सक्सेना, डा. माजिद हुसैन पार्षद, निशित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमा वात्सल्य, विमल गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, गौतम मेहरोत्रा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुहेल खान, गीता चौहान, इंदर सेठी, संजय रावल, राजा भैया, ब्रह्मा पाल, फैजान नकवी, महेंद्र लोहिया, राहुल कांबोज, प्रभात साहनी, रजवंत सिंह, राजू छीना, हरीश त्रिपाठी, शशि कुंदरा, जितेन्द्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, चंद्रभूषण डोभाल, जयमाला कश्यप, राकेश यादव, राजीव कचौरिया, ओमपाल सिंह चौहान, गुरनाम सिंह गामा, रोशनी बेगम, अज्जू खान, इरफान गुड्डू, अशोक नेहरू, माजिद अली, अजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश चंदू, नंदकिशोर कांबोज, आशीष, अब्दुल कादिर, सूरज कुमार, असगर, तरुण लोहनी, विकल्प गुड़िया, राजेश शर्मा, डा. रमेश कश्यप, नौशाद हुसैन पार्षद, फिरोज हुसैन पार्षद, मीनू गुप्ता, मंसूर अली मंसूरी, महेंद्र बेदी, मंसूर अली मेफेयर, मनोज पंत, राजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, सचिन नाडिग एडवोकेट, अनुराग सिंह, अनीस अंसारी, शादाब चौधरी, दिलशाद अंसारी, तौकीर अंसारी, आरिफ अंसारी पार्षद, वसीम, जफर मुन्ना, शकील अहमद, प्रीत बम, रवि ढींगरा, वसीम, मनोज पंत, नितिन कौशिक, इलियास भारती, डा. टीके राय, विनोद होंडा, विकास कौशिक, मोहित चौधरी, महेंद्र बेदी, इल्यास माहिगीर, हैदर अली, संतोष सिंह, लता शर्मा, इब्ने हसन लल्ला भैया,
सुशील मेहरोत्रा, पं. बाबूराम शर्मा, योगेश जोशी, सरफरोज एडवोकेट, राशिद फारूखी, कैलाश सहगल, राजेश शर्मा, अब्दुल समी, उपकार सिंह, फैजान अंसारी आदि भरपूर मेहनत कर रहे हैं।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *