Share This Story !
काशीपुर। 8 फरवरी 2022 विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कुंडा थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में दबिश देकर घर में चल रही नकली दवाईयों की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने यहां से फैक्ट्री में लगी मशीनें तथा करीब दो करोड़ रुपये की दबाईया बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज कुंडा थाने में खुलासा करते हुए बताया कि मुरादाबाद रोड स्थित नैनी फैक्ट्री के पीछे बाबरखेड़ा शाहगंज में एक घर में कुछ अवैध गतिविधियों की सूचना मिली। जहां से समय-समय पर छोटे लोडिंग वाहनों में संभवत अवैध शराब एक घर से बना कर सप्लाई हो रही है।
साथ ही एक संदिग्ध घर में नकली दवाइयों की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाबरखेड़ा शाहगंज में संदिग्ध घर में दबिश दी गई तो वहां पर 10 लोग मौजूद मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी मोहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुलतानगढ़ थाना कुंडा, सहदेव गुप्ता पुत्र श्याम स्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम भोजीपुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली, देवराज गुप्ता पुत्र श्याम स्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम भोजीपुरा बहेड़ी जिला बरेली, रविंद्र कुमार पुत्र जय वीर सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना अनूपशहर बरेली, प्रदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी बनियानी पूर्वा थाना देहात जिला हरदोई, वासुदेव पुत्र भगवान स्वरूप निवासी पीपलसाना चौधरी थाना भोजीपुरा बरेली, जगमोहन वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी हरियावाला निकट जगपाल चौधरी थाना कुंडा, सचिन कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम मालधन रामनगर, उदित कुमार पुत्र शीशपाल सिंह ग्राम कोटला नगला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, पाकेश पुत्र चरणजीत सिंह निवासी कुदईयों वाला थाना कुंडा बताया। यहां से फैक्ट्री में लगी बड़ी व भारी करोड़ों की मशीनें तथा करीब दो करोड़ रुपये की दबाईयां बरामद की हैं। पूछताछ करने पर विपिन कुमार ने बताया कि उसने यह फैक्ट्री लगाई है साथ ही यह भी बताया कि वह पूर्व में भी कोतवाली रुड़की हरिद्वार से नकली दवाइयों की फैक्ट्री चलाने पर जेल गया था। वहां पर उसने यह फैक्ट्री करीबी एक महीना पहले लगाई है। इसके बाद पुलिस टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल व ऊधमसिंह नगर मीनाक्षी बिष्ट व सुधीर कुमार को सूचना देकर बुलाया लिया गया। इसके बाद बरामद दवाइयों को दोनों वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों के सुपुर्द किया गया। मशीनें भारी बावड़ी होने के कारण उन्हें इसी मकान में रखकर मकान को सील किया गया वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी 274, 275, 276, 468 आईपीसी तथा कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, सूर्या चौकी प्रभारी एसआई पूरण सिंह तोमर, मंडी चौकी प्रभारी एसआई मनोहर चंद्र, शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी अमित शर्मा, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, सुमित कुमार, मनोज बोरा, नीरज नेगी, जितेंद्र चौहान, नरेश चौहान, चालक विनोद कंबोज, शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675