Share This Story !
जसपुर। 11 फरवरी 2022 चुनाव की तिथि नजदीक आते देख सभी राजनीतिक पार्टियां क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं तथा घर-घर जाकर जनसंपर्क कर जनता से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रही हैं। तो वही आम आदमी पार्टी भी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। स्टार प्रचारक एवं दिल्ली सरकार के मंत्री लगातार जसपुर पर नजर बनाए हुए हैं।
और लगातार जनसभाएं कर जनता से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी के द्वारा जसपुर के घास मंडी में स्थित एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जसपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वह नुक्कड़ सभा में एकत्रित हुई भीड़ को देखकर गदगद हो गए और उनसे रहा नहीं गया खुले मंच से कहने लगे कि उन्हें आभास हो गया है।
देखिए वीडियो कैसे उमड़ा जनसैलाब
कि जसपुर की जनता इस बार झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जसपुर से विजय दिलाएगी। इस मौके पर कांग्रेस छोड़ दर्जनों की तादाद में युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी को गलत साबित करने के उद्देश्य से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर आयकर के छापे लगवाए उसके बाद उनके घर पर भी छापा आयकर विभाग के द्वारा मारा गया। परंतु उनके घर से आयकर विभाग को कुछ नहीं मिला उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कहा कि वह घर की तलाशी ठीक से लें उन्हें कुछ मिलेगा तो नहीं उनका 3 साल पहले स्वेटर खो गया है शायद आयकर विभाग को मिल जाए।
उन्होंने दिल्ली का दिल्ली प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी की सरकार ने मोदी सरकार की नाक के नीचे दिल्ली प्रदेश वासियों को विकास दिया। जबकि दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ था और वर्तमान में दिल्ली का बजट 67 हजार करोड़ रुपए का है। यह पैसा कहां से आया उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार पर दिल्ली प्रदेश में नियंत्रण किया।
उसी से यह पैसा जमा हुआ और उस पैसे का आम आदमी पार्टी की सरकार ने सही उपयोग किया। जिससे दिल्ली प्रदेश में सरकारी स्कूल मॉडल स्कूल बना दिए गए सरकारी चिकित्सालयों मैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराएं फ्री पानी की व्यवस्था की गई 200 यूनिट बिजली फ्री दिए गए।उन्होंने कहा कि उसी प्रकार से उत्तराखंड वासियों को भी विकास सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को जिताने जिससे कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सके। इस दौरान उन्होंने नगर में जनसंपर्क भी किया।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखदेव सिंह, सरदार अजीत पाल, सरदार जसवीर सिंह, सरदार परमजीत सिंह ,सरदार गुरुदयाल सिंह, सरदार गम्मन सिंह, सरदार प्रभु सिंह, सरदार सुखदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह,ग्राम प्रधान मोहम्मद जावेद, ग्राम प्रधान फखरुद्दीन, ग्राम प्रधान मोहित कुमार, ग्राम प्रधान जाहिद हुसैन, ग्राम प्रधान तस्लीम अहमद, ग्राम प्रधान रफी अहमद, ग्राम प्रधान इरशाद हुसैन, ग्राम प्रधान जोगिंदर, ग्राम प्रधान मुरसलीन, ग्राम प्रधान सरफराज चौधरी, ग्राम प्रधान राजा इकराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य दानिश चौधरी, आशीष कुमार, आसिफ चौधरी मौलाना राशिद हुसैन सलीम अहमद मोहम्मद असलम मोहम्मद आलम, उप प्रधान बिट्टू ,मोहम्मद यामीन, जबावत हुसैन, मोहम्मद रफीक मोहम्मद सोहेब साबिर हैदर अली असगर अली ब्लाक अध्यक्ष डंपी, के अलावा तमाम ग्रामीण और नगरवासी मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675