Share This Story !
काशीपुर 3 मई 2022 ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही ईद की नवाज को लेकर तैयारियां शुरू हो गई थी ईद उल फितर की नमाज तय समय के अनुसार प्रात करीब 8:30 बजे अदा की गई इस दौरान अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ करते हुए भारतवर्ष में फैली हुई गंभीर बीमारियों से भारतवर्ष के लोगों को निजात दिलाए जाने बेरोजगारों को रोजगार दिलाए जाने एवं देश में सुख शांति और समृद्धि दिलाए जाने की अल्लाह से दुआ की। बता दें कि 3 अप्रैल 2022 से पहले रोजा रखा गया था एक माह तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहा है।ईदगाह समेत की काशीपुर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की गई है।
बता दें कि कोरोनाकाल में बीते दो साल से सादगी से ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय में इस बार खासा उत्साह देखने को मिला आज ईद के मौके पर काशीपुर में ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में सुबह ईद की नमाज अदा की ।गई लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान लोगों ने अपने 1 साल के दौरान किसी से आप शब्द या कोई गलती होना को बोल करते हुए अपनी गलतियों की एक दूसरे से माफिया भी तलब की गई। आपस में कहा सुना भी माफ कराया गया।
तो वहीं इससे पहले ईद-उल-फितर पर्व पर नमाज अदा करने के लिए इस्लाम धर्म के अनुयायी मंगलवार सुबह से ही ईदगाह में जमा होना शुरू हो गए थे। हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की तथा सदका, फितरा, जकात जमा कराई, वहीं गरीबों को दान दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में सरवर खेड़ा, बरखेड़ा, कुंडा, बसई इस्लामनगर, ग्राम मिस्सर बाला, गुलरिया, समेत नगर के मोहल्लो की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। काशीपुर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने काशीपुर की ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ाई तथा भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ अल्लाताला से मांगी। तो कहीं ग्राम इस्लामनगर में जुम्मा मस्जिद में मुफ्ती मुहम्मद मौसिम तथा आमना मस्जिद के पेश इमाम कारी मुहम्मद मुस्लिम साहब ने ईद की नवाज अदा कराई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी तो वही एक दूसरे को अपने घर पर बुलाकर ईद की सिमईया खिलाकर एक दूसरे के हक में दुआएं खेर की गई।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675