Share This Story !
काशीपुर। 25 मई 2022नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपनी ननद के घर पहुंचा दिया जहां पर ननंद के पुत्र ने नाबालिग किशोरी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। पहले मलिक महिला से परिजनों ने नाबालिग के संबंध में जानकारी लेने को महिला से काफी पूछताछ की परंतु महिला ने दो टूक कह दिया कि उसे उसकी पुत्री के बारे में कोई जानकारी नहीं है। करीब 16 दिन बाद जब परिजन खोजबीन कर नाबालिक को थक गए तो उन्होंने महिला के खिलाफ सूर्या चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही की तो पता चला कि जो महिला पहले परिजनों को कुछ भी बताने से मना कर रही थी उसी ने पुलिस के सामने सच्चाई गूगल डाला पुलिस ने महिला की निशानदेही पर किशोरी को बिजनौर के ग्राम मुण्डाखेडी मड़य्यो, थाना- स्योहारा ,जिला-
बिजनोर से बरामद कर लिया। किशोरी के बयानों के आधार पर धारा 366/ 376 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत महिला एवं युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि मामला 6 मई 2022 बसई चौराहा निवासी थाना कुंडा उधम सिंह नगर निवासी नाबालिग किशोरी को पड़ोस में रह रही किराएदार
ममता पत्नी गजेन्द्र, निवासी चन्दूपुरा गुलडिया करनपुर, थाना- डिलारी -जिला- मुरादाबाद (उ0 प्र0) ने अपने ननंद के पुत्र रॉकिन्स उर्फ रॉकी पुत्र स्व0 परविन्दर उर्फ पप्पू यादव, निवासी- मुण्डाखेडी बडी मडय्यो, थाना -स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को फोन करके हरिया वाला चौराहा बुला लिया जहां से ममता और रोकिंस ने नाबालिग किशोरी को अपने साथ लेकर जिला बिजनौर के गांव मुंडा खेड़ी बड़े मंडलों पहुंच गए यहां पर महिला ने नाबालिग को उसके हवाले करके अगली सुबह घर वापसी लौट आई। 6 मई 2022 को नाबालिग किशोरी के घर से चले जाने के बाद से ही परिजनों को ममता पर शक हो गया और वह शक के आधार पर ममता से नाबालिग किशोरी को वापस देने की गुहार लगाते रहे परंतु ममता उनकी एक ना सुन रही थी और लगातार नाबालिग किशोरी को अपने पास होने से साफ तौर पर इंकार कर रही थी इसी कशमकश में करीब 16 दिन गुजर गए माता पिता पूरी तरह से निराश हो गए नाबालिग किशोरी के परिजनों को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तब उन्होंने गांव में ही एक व्यक्ति से नाबालिग किशोरी के गुम होने की बात कहते हुए ममता पर शक जाहिर किया जिस पर उस व्यक्ति ने सूर्या चौकी में किशोरी के परिजनों से तहरे दिला कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई 22 मई 2022 को सूर्या चौकी में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने ममता को थाने लाकर जब उससे पूछताछ की तो पहले दिन तो ममता ने नाबालिग किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जब पुलिस ने ज्यादा दबाव बनाया तो अगले दिन ममता ने नाबालिग किशोरी के मामले में रोचक बातें बताते हुए कहा कि वह नाबालिग किशोरी उसकी ननंद के लड़के के साथ जिला बिजनौर के गांव मुंडा खेड़ी बड़ी मैड्यो में रह रही हैं। पुलिस ने महिला की बात पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम के साथ जिला बिजनौर में दबिश दी परंतु जब तक पुलिस वहां पहुंच गई तब तक नाबालिग किशोरी को वहां से के लिए रवाना कर दिया पुलिस ममता के कहे अनुसार उसकी ननंद तथा पुत्री एवं रॉकिंस को अपने साथ थाना कुंडा ले आई उधर नाबालिग किशोरी उसी दिन अपने घर वापस लौट आई जिसे परिजनों ने उसी दिन थाना कुंडा में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पहनावा दिन किस वही नाबालिग किशोरी न्यायालय में दिए बयानों में बताया कि ममता उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ जिला बिजनौर के गांव मंडीखेडी बड़ी मैड्यो छोड़ आए जहां पर रॉकिंग मैं उसके साथ कई दिनों तक दुराचार किया। पुलिस ने नाबालिग किशोरी के बयानों के आधार पर रॉकिंग तथा ममता को आईपीसी की धारा 366/ 376 तथा पोक्सो अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है गिरफ्तार करने वाली टीम में कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, 30नि0 जगत सिंह शाही, कास्टेबल सुमित कुमार, लोकेश देवी, आदि सामिल थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675