Share This Story !

काशीपुर 28 मई 2022 आशिक के प्रेम में दीवानी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया। और घटना को अंजाम देने के बाद बिल्कुल अनजान बनकर रहने लगी। 12 दिन तक जब पुत्र का फोन मां पर नहीं आया तो मां घबराकर आगरा उत्तर प्रदेश से काशीपुर आ गई जब उसने बहू से पुत्र के बारे में जानकारी ली तो बहू ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया हारी थकी माने पुलिस का सहारा लिया और पुत्र की बरामदगी को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप कर बरामदगी की गुहार लगाई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करते हुए जब महिला की पुत्र वधू से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला चौंकाने वाला सामने आया पता लगा कि महिला की पुत्रवधू ने किसी आशिक के साथ मिलकर उसके पुत्र को मौत के घाट उतार दिया है। 28 दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी तथा पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि 28 दिन पूर्व 30 अप्रैल की रात्रि को मुकेश पुत्र वीर बहादुर निवासी कमला नगर आगरा उत्तर प्रदेश रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था मुकेश की गुमशुदगी उसकी माता मुन्नी देवी ने दिनांक 12 मई 2022 को देकर पुत्र की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने को लेकर टीम का गठन किया गया।

बता दें कि मामला काशीपुर के मोहल्ला कचनाल गाजी गड्ढा कॉलोनी का है। घटना का कोतवाली में खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश की पत्नी उर्मिला के पड़ोसी युवक फैजान से नाजायज संबंध थे जिसके चलते दोनों ने मिलकर मुकेश की हत्या की है। मुकेश पुत्र वीर बहादुर निवासी मोहल्ला कमला नगर आगरा उत्तर प्रदेश का विवाह वर्ष 2015 में काशीपुर के मोहल्ला गड्ढा कॉलोनी कचनार गाजी में रहने वाली उर्मिला से हुआ था शादी के बाद से ही उर्मिला अपने ससुराल से अपने पति के साथ काशीपुर में मोहल्ला गड्ढा कॉलोनी कचनालगाजी में रहने लगी थी।

मुलाकात पड़ोस में निवास कर रहे फैजान पुत्र अफसर खान से हो गई मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई और दोनों ने समाज की सारी हां दे दीवारें तोड़कर एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे यहां तक कि उर्मिला को अपने पति के साथ रहते हुए भी प्रेमी के प्रेम में इतनी दीवानी हो गई कि उसने प्रेमी से अपने पति मुकेश को ही रास्ते से हटाने का पूरी तरह मन बना दिया और 28 दिन पूर्व 30 अप्रैल 2022 की शाम को फैजान ने मुकेश को शराब पिलाने के बहाने ढेला नदी पर ले गया जहां पर उसने उसे खूब शराब पिलाई जब मुकेश शराब के नशे में धुत हो गया तो फैजान ने डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया इस दौरान उसने अंगोछे से उसका गला घोट कर के घाट उतार दिया यही नहीं उसने मुकेश का शव ढेला नदी में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। और वहां से घर वापस लौट आया। मुकेश की हत्या रहस्य ही बन कर रह जाती अगर उसकी मां मुकेश की पुलिस में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराती। पत्नी पर शक और भी गहरा उस समय हो गया जब पति के 12 दिनों तक गायब रहने के बावजूद भी उसकी पत्नी ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी।

यदि मुकेश की मां आगरा से नहीं आती तो उसे भी कभी अपने पुत्र की हत्या के बारे में पता ही नहीं लगता। उधर उर्मिला ने भी पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें बताएं जिसमें मुख्य रुप से उसने बताया कि मुकेश अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था जिसके चलते हुए हैं बहुत परेशान और दुखी रहती थी इस दौरान उसकी मुलाकात फैजान से हुई और फैजान ने उसे वह प्रेम दिया जो उसके पति ने भी उसे कभी नहीं किया था। पुलिस ने फैजान की निशानदेही पर ढेला नदी से मुकेश के शव को बरामद कर लिया। पूछताछ में फैजान ने बताया कि उर्मिला के कहने पर उसने घटना को अंजाम दिया है क्योंकि उसका पति उन दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था। दोनों के द्वारा षड्यंत्र रचकर मुकेश की हत्या करने का मन बना लिया। हत्या में अपने प्रेमी का साथ देते हुए अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए उर्मिला ने अपना दुपट्टा भी दिया था। पुलिस ने मुकेश की हत्या में शामिल फैजान को धारा 302, 201 तथा उर्मिला के द्वारा हत्या का षड़यंत्र रचने पर उसके विरूद्व धारा 302, 120 (बी) के तहत गिरफ्तार किया गया। फैजान के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक डण्डा और मृतक के गले पर लिपटा उर्मिला का दुपट्टा बरामद कर लिया। हत्या में शामिल फैजान वर्ष 2020 में काशीपुर में पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल होने के जुर्म में आईपीसी की धारा 147, 148, 398, 394, 353, 332, 427, 506, 323 और 188 के तहत दर्ज मुकदमे में जेल की हवा खा चुका है। हत्या का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज, रूबी मौर्या, कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह, हेमचन्द्र, अनिल कुमार, हरीशंकर, सुरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी सीता के अलावा काशीपुर एसओजी टीम के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दीवान बोरा, प्रदीप विष्ट, कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *