Share This Story !
ठाकुरद्वारा। 3 जून 2022 सड़क दुर्घटना में 1 बच्चे और महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से भी अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को राहगीरों एवं पुलिस प्रशासन ने कुछ को राजकीय चिकित्सालय ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परिजन उन्हें काशीपुर के जसपुर बस अड्डे स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है कुछ मरीजों को परिजनो के द्वारा मुरादाबाद स्थित निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि ग्राम सोनाली थाना डिंडोली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी आबिद पुत्र हाजी कल्लू हर वर्ष नौचंदी जुमेरात को जसपुर स्थित कालू सैयद बाबा की दरगाह पर ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूपी 23ac 4688 से नियाज नजर एवं चादर पोशी करने आते थे इस वर्ष भी वह दरगाह पर आए हुए थे नियाज नजर करने के बाद वह घर वापस लौट रहे थे। बृहस्पतिवार
शाम करीब 7:30 बजे जैसे ही वह जसपुर से ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित ग्राम गोपी वाला चौराहे पर पहुंचे तभी सामने से तेजी व लापरवाही से चलाकर ला रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक संख्या यूपी 21 सी टी 1117 के चालक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली में बैठे लोग दूर दूर जाकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए एवं छोटे 45 वर्ष पुत्र असगर शाह आरिफ 35 वर्ष पुत्र हाजी कल्लू शाह तथा रेहान पुत्र नदीम 2 वर्ष निवासीगण ग्राम सोनाली थाना डिडौली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश एवं आमना 55 वर्ष निवासी अगवानपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से रेस्क्यू करके बाहर निकाला एवं राजकीय चिकित्सालय पहुंचा जहां पर डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परंतु परिजन उस मरीजों को मुरादाबाद ले गए तथा कुछ मरीजों का इलाज काशीपुर के जसपुर बस अड्डे स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा है। जहां पर मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से यह श्रद्धालुओं धार्मिक कार्य से यहां आए थे। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 21 लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है जबकि 14 घायल है, जिनका कि यहां इलाज चल रहा है। उनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासनिक टीम निजी अस्पताल के चिकित्सकों तथा घायलों के परिजनों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। तथा घायलो की हर संभव मदद की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675