Share This Story !
रिपोर्ट अनिल कुमार शर्मा ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद
ठाकुरद्वारा। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपकर किसानों से संबंधित विभिन्न मांगों को उठाया है।गुरुवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्यवय समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को संबोधित दो अलग अलग ज्ञापन तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह को सौपे।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा 2020 में पास किये गए तीनो कृषि कानून वापस लेने,2020 के बिजली बिल रदद् किये जाने,किसानों मजदूरों के सभी कर्ज़ माफ किये जाने,और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सी प्लस 2 50 के हिसाब से सभी फसलों को रेट दिए जाने की गारेंटी दिए जाने की मांग की गई है। उधर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए और क्रय केंद्रों पर खरीद की गति बढ़ाई जाए,पंजाब सरकार की भांति निजी खरीदारों को भी धान को सरकारी रेट पर खरीदने के लिए बाध्य किया जाए,सरकारी धान क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान का ब्यौरा किसानों के नाम व गांव के नाम सहित चस्पा किया जाए,धान क्रय केंद्रों पर हो रही अवेध वसूली को तत्काल रोका जाए, इस अवसर पर ज्ञापन देकर प्रदर्शन करने वालों में कामरेड करन सिंह, मास्टर रामपाल सिंह, कैलाश सिंह, प्रीतम सिंह नोबत सिंह,नत्थू सिंह, दयाराम, गंभीर सिंह, बाबूराम, मनोज, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675