Share This Story !
काशीपुर। 6 जुलाई 2022 पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने मॉल में फ़ूड कैफे में छापेमार कार्यवाही करते हुए कैफे में से कई प्रेमी प्रेमिकाओ को अपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस की कार्यवाही से मॉल में स्थित अन्य कैफे संचालको एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
फ़ूड कैफे में छापा मारकर पुलिस ने अनैतिक कार्य मे लिप्त आधा दर्जन से अधिक को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि काशीपुर में पुलिस को लगातार शहर स्थित मॉल समेत अन्य स्थानों पर संचालित फ़ूड कैफों में संचालकों द्वारा प्रेमी जोड़ों को प्राईवेसी देकर उन्हें मिलाने व इसके एवज में मोटी रकम लेने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कैफे संचालकों को पूर्व में भी पुलिस के द्वारा चेतावनी दी जा चुकी थी परंतु पुलिस के द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी कैफे संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे जिसके चलते पुलिस ने प्रिया मॉल में स्थित बहादुर शाह कैफे पर छापेमारी की इस दौरान पुलिस को आधा दर्जन से अधिक है प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, महिला एसआई रूबी मौर्या ने भारी पुलिस बल के साथ बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल नामक एक मॉल में चल रहे बादशाह कैफे में छापामार कार्रवाई करते हुए कैफे से आपत्तिजनक स्थिति में 5 युवक और 4 युवतियो को हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया तथा मॉल में चल रहे अन्य कैफों में मौजूद अन्य युवक युवतियां पुलिस को देखकर वहां से खिसक लिए। कार्रवाई की सूचना एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य को दे दी गई, जिसके बाद सूचना पर ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम मौके पर पहुंची तथा आगे की कार्रवाई की। स्थानीय पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में बादशाह कैफे का संचालक आसिफ उर्फ अयान पुत्र रईस अहमद निवासी लालपुर थाना कुंडा, सोहेल पुत्र सलामत एवं जावेद पुत्र शहादत निवासी गण चकरपुर थाना बाजपुर, विशाल पुत्र महिपाल निवासी मानपुर गजरौला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश एवं भास्कर जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी निवासी बिलोना शेरा बागेश्वर, इसके साथ ही पुलिस ने चार युवतियो को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के द्वारा बादशाह कैफे को सीज़ कर दिया गया। पुलिस को इनके पास से 7 मोबाइल, 6200 रूपये नकद तथा आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है। इसके पूर्व इसी मॉल के साथ-साथ रतन सिनेमा रोड स्थित एक मॉल के अंदर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए कई प्रेमी जोड़ों को हिरासत में लिया था तथा कैफे संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 तथा आईपीसी की धारा 294 के तहत कानूनी कार्रवाई की गयी। छापेमारी टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम प्रभारी बसंती आर्य के अलावा कॉन्स्टेबल रमेश, प्रियंका कोरंगा, प्रियंका आर्य, रेखा टम्टा, ममता मेहरा, नारायण दत्त, रमेश आर्य, तथा स्थानीय पुलिस टीम के एसआई नवीन बुधानी, रूबी मौर्य, प्रेम कंडवाल अमित परिहार, हरीश बुलाकोटी आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675