Share This Story !

Public awareness rally taken out celebrating the 75th Amrit Mahotsav of Independence

काशीपुर। 10 अगस्त 2022 आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाते हुए चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गयी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त ने अमृत महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए आम जनता में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर में तिरंगा फहराने का आग्रह करते हुए कहां की यह देश की आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। सभी छात्राओं व कर्मचारियों को महाविद्यालय की ओर से तिरंगा वितरित किये गये। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि आन-बान-शान के परिचायक भारत की अस्मिता के प्रति तिरंगे का नियमानुसार सम्मान करेंगे।

“आजादी का जश्न मनायेंगे, घर घर तिरंगा फहरायेंगे” “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा”। “हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है”, जैसे नारों से शहर को गुंजायमान करते हुए यह रैली महाविद्यालय के प्रारम्भ होकर, पोस्ट ऑफिस, मैन मार्केट एवं महाराणा प्रताप चौक से होते वापस महाविद्यालय पहुंचकर समापन किया गया।

महाविद्यालय की वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय ने देशवासियों तथा प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी को देश प्रेम की भावना रखने, कर्तव्यपरायण होने व जाति, धर्म, मजहब के बन्धन को तोड़ एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० गीता मेहरा, डॉ० रंजना, डॉ० ज्योति रावत, डॉ० मंगला, शीतल अरोरा, डॉ० ज्योति गोयल, प्राची धौलाखण्डी, डॉ० दीपा चनियाल, कृति टण्डन, मीनाक्षी शर्मा, डॉ० नवनीत कुमार सिंह, शालिनी सिंह, डॉ० अविनाश मिश्रा, शिप्रा छाबड़ा, रेखा शर्मा, विनीता लाल, मनोज कुमार, चंचल कुमार आदि उपस्थित रहे ।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *