Share This Story !
काशीपुर। 31 अगस्त 2022 सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जबकि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक स्पेक्टर समेत मौके से फरार हो गया। बता दें कि ग्राम बावरखेड़ा थाना कुंडा निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद यामीन पिछले लगभग चार वर्ष से ग्राम श्याम नगर में स्थित मस्जिद में बतौर इमामत कर रहे थे। रोजाना की भांति वह बुधवार प्रातः फजर की नमाज पढ़ाने घर से ग्राम श्यामनगर जा रहे थे कि रास्ते में श्याम नगर के पुल के पास लापरवाही से चला कर ला रहे ट्रैक्टर ट्राली से उसकी मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दवकर बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बता दें कि टोल प्लाजा वालों ने आबादी क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों को ले जाने को लेकर 2 जगहों पर वेरिया लगा रखे थे और उन परिजनों को टोल प्लाजा के द्वारा मंगलवार शाम को ही बंद किया गया था और बुधवार प्रातः ट्रैक्टर ट्राली से इमाम साहब की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के एक 5 वर्ष का बेटा जियाउल तथा 3 वर्ष का बेटा मुस्तफा है। घटना के बाद से मृतक की पत्ती कौशर जहां समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना से इमाम साहब की मृत्यु होने पर ग्रामीणों में भी ओवरलोड वाहनों को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। चर्चा हो रही है की बेरियल अगर लगा हुआ रहता तो शायद दुर्घटना ना घटित होती।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675