Share This Story !
जसपुर। 8 सितंबर 2022 ग्राम प्रधान के कड़े प्रयासों के बाद ग्राम पंचायत में चार करोड़ की लागत से हर घर जल हर घर नल योजना से टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। बता दें कि ग्राम प्रधान रूहीनाज के अथक प्रयासों से ग्राम बैलजोड़ी में 4 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का निर्माण कार्य विधि पूर्वक चालू हो गया है।
पानी की टंकी का निर्माण कार्य का शुभारंभ ग्राम प्रधान पति सरफराज चौधरी ने किया इस मौके पर सरफराज चौधरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई हर घर नल हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार को पानी की टंकी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
जिससे कि ग्राम पंचायत के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सकेगा और ग्राम पंचायत में कच्चा पानी पीने से जो लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता था आप ग्राम वासियों को कच्चे पानी से भी छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि हर घर जल हर घर नल योजना से बनाई जाने वाली टंकी के निर्माण कार्य में लगभग 4 करोड रुपए की लागत आएगी। सरफराज चौधरी ने ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारियों तक का तथा केंद्र सरकार में बैठे अधिकारियों एवं सरकार का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे उनका यह लक्ष्य है। पानी की टंकी का शुभ आरंभ होते ही ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675