Share This Story !
जसपुर। 8 दिन पूर्व हुए टोल टैक्स पर युवक के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज घायल युवक के परिजनों ने टोल टैक्स के मैनेजर तथा कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग कर टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि काशीपुर से जसपुर मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर 1 सितंबर की रात्रि करीब 9:00 बजे महाराज सिंह का पुत्र निवासी मोहल्ला भूप सिंह जसपुर बारिश होने के कारण टोल टैक्स पर रुक कर खड़ा हो गया था जिसको लेकर टोल टैक्स के मैनेजर तथा कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया विवाद में टोल टैक्स के मैनेजर तथा कर्मचारियों के द्वारा महाराज सिंह के पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिससे उसकी हंसली की हड्डी टूट गई थी परिजनों ने उसे काशीपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है।
जहां पर उसका उपचार चल रहा है घायल युवक की मां शीला चौहान की तहरीर पर पुलिस ने टोल टैक्स के मैनेजर दीपक कुमार तथा कर्मचारी रंजीत राणा तथा चार अन्य के खिलाफ 3 सितंबर 2022 को थाना कुंडा में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करा दिया था। घटना को 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई भी गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने बीते रोज टोल टैक्स पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर टोल टैक्स के मैनेजर तथा कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग की।
कुंडा थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार के प्रदर्शन के बाद तथा आला अधिकारियों के दवाब के बाद पुलिस ने टोल टैक्स के मैनेजर दीपक कुमार को पुलिस ने औपचारिकता दिखाते हुए थाने मैं बैठा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है खाली पूछताछ हेतु थाने बुलाया गया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675