Share This Story !
काशीपुर। 11 सितंबर 2022 आठ दिन पूर्व फैक्टरी के बॉयलर पर कार्य कर रहा श्रमिक केमिकल डालते समय बुरी तरह झुलस गया था। जिसको उपचार के लिए सरवरखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। श्रमिक की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने मृतक के शव को फैक्टरी के गेट के सामने रखकर हंगामा करते हुए कार्यवाही के जाने के साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने के लिए तथा फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की।
बता दें कि बाबूराम पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश 7 वर्ष पूर्व से महुआ खेड़ा गंज में स्थित मैक्सप्राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बायलर पर कार्य करता था। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री के द्वारा वायलर पर कोई सुरक्षा के इंतजामात नहीं थे।
उन्होंने बताया कि रोज की भांति बाबूराम 3 सितंबर 2022 को फैक्ट्री में ड्यूटी करने गया था। इसी दौरान फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बाबूराम से बॉयलर पर बिना सुरक्षात्मक यंत्रों के पानी में कैमिकल डलवाया गया था जिसके चलते पानी में केमिकल डालते ही केमिकल युक्त गर्म पानी बाबूराम के ऊपर गिर गया। जिससे बाबूराम झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा घायल बाबूराम को सरवरखेड़ा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
परिजन घायल बाबूराम को मुरादाबाद के डेंटल हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया जिसके बाद परिजन वहां से दिल्ली में स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर 8 दिन उपचार के बाद बाबूराम ने दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने बाबूराम के शव को दिल्ली से लाकर फैक्ट्री के गेट पर रखकर रोड पर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें पहले पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयत्न किया परंतु गुस्साए लोग पुलिस से फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए समझाया कि पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को खोल दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि बाबूराम की मौत फैक्ट्री एक केमिकल में झुलसने के कारण हुई है पीड़ित परिवार यदि तहरीर देता है तो उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675