Share This Story !
संडे बाजार लगने से लोगों को मिली राहत मार्केट से सस्ते रेट में मिलता है सामान
काशीपुर कोरोना वायरस के चलते बंद हुए बाजारों को खोलने के बाद बाजारों तथा मार्केट में रौनक लौट आई है जिससे आमजन खुश नजर आ रहे हैं बता दें कि कोरोना वायरस के चलते केंद्र तथा राज्य सरकार ने संपूर्ण देश में बंदी कर दी थी तभी से सरकार धीरे-धीरे सभी सृष्टि स्थानों से लेकर शॉपिंग मॉल बाजारों को खोल रही है उसी क्रम में काशीपुर में भी कोरोना वायरस के चलते बाजार बंद कर दिए गए थे जो सरकार ने अब पूरी तरह से प्रतिबंध हटा लिया गया है जिससे आम जनता में खुशी की लहर दौड़ी हुई है और बाजारों में भी रौनक लौट आई है तो वही काशीपुर में लग रहे संडे बाजार को भी प्रशासन ने 23 सितंबर से बाजार लगाने की अनुमति दे दी है जिसके चलते आज काशीपुर में कोर्ट रोड स्थित प्रभास
सहानी रिसोर्ट के बराबर में संडे बाजार लगा हुआ है संडे बाजार में खरीदारी करने आई महिलाएं दीपा मीना रानी आशा जायदा नेरुल अनेक महिलाओं से जब बाजार खोले जाने के बारे में जानकारी ली गई तो महिलाओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि संडे बाजार में सस्ते और मुनासिब रेड में सामान मिल जाता है और वही सामान मार्केट में दोगने रेट में मिलता है जिससे उन्हें लॉकडाउन के समय से ही बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था महिलाओं ने सरकार का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने जिस प्रकार से बाजार खोले हैं इससे आमजन को बड़ा फायदा हो रहा है बाजार से संबंधित जब हमने जानकारी बाजार समिति अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद तो उन्होंने बताया करोना वायरस के चलते बाजार बंद थे उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें 23 सितंबर को संडे बाजार लगाने की अनुमति दी है
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बाजार में गार्ड रखे हुए हैं जो लोगों को सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाने पर ही बाजार में प्रवेश करने दे रहे हैं तो वही व्यापार मंडल जिला सचिव विक्की कुमार सौदा तथा सचिन गौतम एवं खैराती लाल अरोरा जिनकी देखरेख में बाजार लगाया जाता है उन्होंने भी प्रशासन का आभार व्यक्त किया है उन्होंने बताया कि इससे मध्यवर्गीय व्यापारियों को लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो लोग फड़ तथा ठेले वाले हैं वह बाजारों के माध्यम से ही अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं उन्होंने कहा कि बाजार लगने से वह अपने परिवारों का अच्छे से पालन पोषण भी कर सकते हैं तथा आमजन को भी सस्ते भाव में के अनुसार सामान मिल सकेगा
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675