Share This Story !
काशीपुर। 26 सितंबर 2022 दो माह से कंपनी के द्वारा वर्करों का वेतन ना देने से नाराज वर्करों ने फैक्ट्री गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी लगाते हुए प्रदर्शन कर फैक्ट्री प्रबंधक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है वर्करों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उन्हें बिना नोटिस दिए ही फैक्ट्री से निकाल दिया है जबकि फैक्ट्री के द्वारा उन्हें 2 माह से तनख्वाह भी नहीं दी गई है।
बता दें कि बाजपुर रोड स्थित जगन बल्ब कंपनी के नाम से फैक्ट्री चल रही है जिसमें क्षेत्र के तमाम युवा एवं महिलाओं समेत नाबालिग किशोरिया भी कार्य करती हैं। जबकि फैक्ट्री में नाबालिग किशोरियों के द्वारा कार्य कराना अपराध की श्रेणी में आता है। परंतु प्रशासन भी इस संबंध में मूकदर्शक बना हुआ है। फैक्ट्री प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए फैक्ट्री के दर्जनों से भी अधिक वर्करों ने फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा उन्हें 2 माह से वेतन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि वर्करों के विरोध करने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक के द्वारा फैक्ट्री का गेट उन वर्षों के लिए बंद कर दिया गया है। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में रजत सिंह, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, अभिषेक, विपिन कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार, दर्शन सिंह ,सुनील कुमार ,नंद लाल प्रमोद कुमार राहुल लकी अमन कुमार विकास कुमार, रोहित, समेत दर्जनों से भी अधिक वर्कर प्रदर्शन कर फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675