Share This Story !

काशीपुर। 20अक्टूबर 2022 जसपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर के आकस्मिक निधन पर उनके भरतपुर स्थित निवास पर अखंड पाठ के भोग व अंतिम अरदास में सैकड़ों की तादाद में सिख संगत तथा अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने शामिल हुए और मृतका की आत्मा की शांति के लिए अरदास की।

अखंड पाठ व भोग में पहुंचे प्रमुख लोगों में दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, पूर्व सांसद बलराज पासी, महेंद्र सिंह पाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, भाजपा नेता दीपक बाली, जगतार सिंह बाजवा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, गगन कांबोज, रूपेन्द्र सिंह बग्गा, बाजपुर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा, मनीष चावला व्यापारी नेता दीपक वर्मा मनोज बाढला सहित तमाम बीडीसी सदस्य ग्राम प्रधान व सिख समाज के अनेक गणमान्य लोग तथा विभिन्न गुरूद्वारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि प्रभु स्व गुरप्रीत कौर को अपने चरणों में स्थान दे ।

साथ ही यह भी कहा कि मां की जगह कोई नहीं ले सकता। वाहे गुरू गुरताज भुल्लर के चार महीने के दुधमुंहे बेटे तथा पांच वर्षीय बेटी को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। वक्ताओं ने यह भी कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने उत्तराखंड का गवर्नर भी सिख को बनाकर सिख समाज का सम्मान बढ़ाया है और उत्तराखंड सरकार ने मुख्य सचिव भी एक सिख ही है। हमें प्रधानमंत्री के साथ साथ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा है कि वे इस पीड़ित परिवार के साथ न्याय करेंगे और उत्पीड़न नहीं होने देंगे। यह भी आह्वान किया गया कि सिख संगत एकजुट हो और यदि किसी के साथ कोई उत्पीड़न होता है तो मिलकर सरकार से न्याय की मांग करें। 

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *