Share This Story !
काशीपुर । अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत 61.98 करोड़ की लागत से बने दो पेयजल कार्य पूर्ण होने पर लोकसभा सांसद ने नगर निगम परिसर में 4 योजनाओं का लोकार्पण का शिलान्यास किया बता दें कि केंद्र सरकार से अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए पास हुए थे जिसमें से करीब 62 करोड़ रुपए की लागत से दो पेयजल कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं जबकि 38 करोड़ रूपया योजनाओं में आना बाकी है जिनका शिलान्यास उत्तराखंड स्थापना दिवस पर किया जाना सुनिश्चित किया गया था जिसके चलते आज कैबिनेट शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा लोकसभा सांसद अजय भट्ट के द्वारा किया जाना था परंतु शहरी विकास मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाय जिस पर चारों योजनाओं का शिलान्यास लोकसभा सांसद अजय भट्ट क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा नगर निगम महापौर उषा चौधरी द्वारा फीता काटकर लोकार्पण कर योजनाओं का शुभारंभ किया
बता दें कि केंद्र सरकार से अमृत पेयजल योजना के माध्यम हर घर नल हर घर जल के तहत काशीपुर विधानसभा को 100 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी जिससे कि हर व्यक्ति तथा हर घर में पानी आसानी से पहुंच सके और लोगों को पानी के लिए परेशानियों ना उठानी पड़े । सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार इस प्रकार कार्य योजना तैयार कर रही है कि हर क्षेत्र में चौमुखी विकास कैसे हो क्षेत्र की उन्नति कैसे हो इसी क्रम में सरकार योजनाएं धरातल पर उतार रही है उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है आवश्यकताओं के अनुसार धन आवंटित किया जाएगा काशीपुर के जिला बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद जिलों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटी इकाइयों को कभी ना कभी जिला बनना ही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोशिश की है कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में विद्युतीकरण की व्यवस्था हो। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले इस पर केंद्र तथा उत्तराखंड सरकार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने जनता की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया है उसके लिए सरकार दिन रात कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं उन्होंने पहाड़ों पर रेल लाइन का हवाला देते हुए कहा कि सरकार रेल लाइनों तथा सड़कों का जाल बिछाने की योजनाएं बनाई गई हैं जिससे कि कुमाऊ से जुड़े पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमाओं के निवासी भी सुबह से लेकर शाम तक चारों धाम की यात्रा कर घर वापस लौट सकते हैं।इस मौके पर आदेश चौहान, खिलेंद्र चौधरी, पुष्कर बिष्ट, रवि पाल, लविश अरोरा,पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक,आकाश काम्बोज, प्रशांत पंडित, पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी उपजिलाधिकारी गौरव कुमार सिंघल, तहसीलदार बिपिन चंद्र, प्रशासनिक अधिकारी समस्त पार्षद गण मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675