Share This Story !
काशीपुर। 14 दिसंबर 2022 नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करें नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है जबकि पुलिस ने नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि नाबालिग के 161 सीआरपीसी के बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 366 / 376 भादवि व 5/6 पॉक्सों अधिनियम की वृद्धि की है। बता दें कि ग्राम कचनाल गाजी निवासी एक व्यक्ति ने 8 दिसंबर 2022 को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को ग्राम पैगा निवासी रणजीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह बहला-फुसलाकर भगा ले गया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी थी।
प्रतापपुर चौकी प्रभारी कपिल कम्बोज के नेतृत्व में तत्काल नाबलिग की बरामदगी को पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त एंव नाबालिग किशोरी की बरामदगी हेतु हरियाण पटियाला दिल्ली तथा अन्य स्थानों पर दविश एंव पतारसी सुरागरसी की गयी। तभी मुखबिर खास की सूचना पर जानकारी मिली की अभियुक्त रणजीत सिंह पुत्र श्री लखविन्दर सिंह निवासी ग्राम पैगा थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर तथा नाबलिग किशोरी को काशीपुर रोड़वेज से कहीं जाने की फिराक में है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी करके आरोपी को काशीपुर रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। जबकि नाबालिग को जिसने परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कपिल कम्बोज, श्रीमति सुप्रिया नेगी, कांस्टेबल रिचा तिवारी, हेमचन्द्र
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675