Share This Story !
काशीपुर। 3 जनवरी 2023 कुंडा थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दो व्यक्तियों को नशीले इंजेक्शन ले जाते दबोच लिया पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 1494 नशीले इंजेक्शन बरामद किए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो व्यक्ति काशीपुर से मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम सरवरखेड़ा के स्थित दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर एक कट्टे में नशीले इंजेक्शन बेचने ले जा रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे जाकर देखा तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक कट्ठा लेकर आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोक लिया आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयत्न करने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से 1494 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम मिलक नौखरिट थाना स्वार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश तथा मोहम्मद असलम पुत्र मकसूद निवासी सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर उधम सिंह नगर बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। जबकि आरोपियों की मोटरसाइकिल को पुलिस ने तेज कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल उपनिरीक्षक कैलाशदेव कांस्टेबल नरेश चौहान हेमंत कुमार आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675