Share This Story !
काशीपुर 3 फरवरी 2023 कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को 5 अवैध तमंचा तथा पांच जिंदा अवैध करतूतों के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना देखी तीन व्यक्ति अवैध तमंचे बिक्री करने मुरादाबाद रोड ढेला पुल के पास आए हुए हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए पुलिस टीम के साथ पुराने ढेला पुल के पास मुरादाबाद रोड पर तीनों व्यक्ति को घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। जब आरोपियों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से 5 अवैध तमंचा तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया की पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी थी कि कुछ लोग अवैध तमंचा की तस्करी करने आए हैं पुलिस ने उनकी सूचना पर विश्वास करते हुए 3 लोगों को पांच तमंचा 315 बोर तथा पांच जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी फैजान खान पुत्र नफीस अहमद निवासी कासमपुरगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस,तथा असलम पुत्र आशिक अली निवासी खेरनागांव उर्दू स्कूल के पास थाना कापरखेरना नवीं मुंबई महाराष्ट्र स्थाई पता ग्राम इमलियागांव पो0 व थाना खरबोपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के कब्जे से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 2 अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किए एवं फईम पुत्र अकील अहमद निवासी कासमगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 5 अदद अवैध तमंचे व 5 अदद जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे तीनों दोस्त है उनका साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासमपुरी अफजलगड़ आया था जिसने यूपी से सस्ते दामों में तमंचे कारतूस खरीदकर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा तीनों में बाटने की बात बताई जिस पर मुनाफे के लालच में आकर तीनों लोगों ने विलासपुर के एक अनजान सरदार से 5 तमंचे खरीदकर कासमपुर को जा रहे थे।और ढेला पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे। अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, नवीन बुधानी, धीरेंद्र परिहार, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पांडे, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, जगदीश भट्ट, कैलाश चंद्र, नरेश सामंत आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675