Share This Story !
काशीपुर। 4 फरवरी 2023 कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे नेता प्रतिपक्ष कुछ समय के लिए नवीन मंडी गेस्ट हाउस में रुके और कार्यकर्ताओं से आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश भर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को जागरूक कर रहे हैं। उसी क्रम में आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह किच्छा में आयोजित कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान वह नवीन मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में कुछ समय के लिए रुके और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को नकारात्मक बताते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है वह मध्यवर्गीय परिवारों को और गरीब बना देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा पेश किया गया बजट पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाएगा। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है।
उसमें महंगाई कैसे कम होगी उसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा उसकी बजट में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दुगना करने का वादा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार करती आ रही है परंतु पेश किए गए बजट में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजना जिससे गरीबों को रोजगार मिलता था उसका बजट काटने का काम भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से जो क्षति राज्य सरकार हो रही है उस क्षतिपूर्ति का भी कोई जिक्र बजट में नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट आंकड़ों की बाजीगरी है लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव है चुनाव से पहले भाजपा की सरकार जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से बजट का पैकेज उत्तराखंड की जनता को दिखाती है और चुनाव बीत जाने के बाद बजट पैकेज भी ऑटोमेटिक गायब हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग हताश है और निराश हैं। इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा, नितिन कौशिक ,सुभाष शर्मा, मोहम्मद हनीफ, जिला उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह भुल्लर, जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा, राहुल गहलोत, राजकुमार सिंह, सर्वेश सिंह, के अलावा तमाम कांग्रेसी जन मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675