Share This Story !
काशीपुर। 10 फरवरी 2023 भर्ती प्रक्रिया में धांधली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस के द्वारा किया गया लाठीचार्ज निंदनीय है यह बात प्रेस को जारी अपने बयानों में एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनुपम शर्मा ने कही और कहां कि उत्तराखंड में भर्तियों में धांधली के विरोध में सड़क पर विरोध कर रहे छात्रों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया यूकेपीएससी और यूके एसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के साथ आंदोलन कर रहे थे इस प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार संघ और उम्मीदवारों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को बलपूर्वक छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।जो सरकार की मानसिकता को दर्शाता है उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि जो बच्चे एक ऐसा तंत्र और ऐसी व्यवस्था मांग रहे हैं कि वो अपनी योग्यता का स्वच्छ निर्धारण करवा सकें। एक निष्पक्ष परीक्षा तंत्र मांग रहे हैं, उन पर निर्मम लाठीचार्ज किया जा रहा है।
अनुपम शर्मा ने कहा राज्य में हालात बद से बदतर बने हुए हैं। छात्रों का गुस्सा अगर आज सड़कों पर फूटा है तो सरकार को यह समझना होगा कि इन छात्रों के ऊपर क्या बीत रही है? बीजेपी लाख कांग्रेस पर आरोप लगा ले कि यह पत्थरबाजी कांग्रेस के कहने पर या कांग्रेस के लोगों ने की है, लेकिन हकीकत यही है कि आज उत्तराखंड का बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। मौजूदा सरकार सिर्फ गाल बजाने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं कर रही है।अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675