Share This Story !
काशीपुर। 15 फरवरी 2023 बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों ने पिछले 3 दिन से कार्य का बहिष्कार किया हुआ है। वह तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी से खेद प्रकट किए जाने तथा संबंधित वादों को पूर्व की भांति उपजिलाधिकारी द्वारा ही सुनवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी के समर्थन में जसपुर काशीपुर बाजपुर किच्छा सितारगंज खटीमा कि सभी बार एसोसिएशन में भी काशीपुर बार का समर्थन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है।
की जसपुर बार एसोसिएशन काशीपुर बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य हरीश नेगी जिलाधिकारी उधम सिंह नगर से एल आर एक्ट 201 से संबंधित वादों की सुनवाई हेतु वार्ता करने रुद्रपुर उनके कार्यालय पर गए थे। किंतु जिलाधिकारी ने व्यस्त होने के कारण उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा 3 घंटे की प्रतीक्षा करने के बाद जिलाधिकारी बिना बताए अपने कार्यालय से चले गए जिस पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने जिलाधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। अधिवक्ताओं को कहना है की एल आर एक्ट के 201 से संबंधित वादों की सुनवाई जिले के परगना अधिकारी के यहां होनी चाहिए इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान को जो ठेस पहुंची है उसके संबंध में जिलाधिकारी को खेद व्यक्त करना चाहिए इन दोनों मांगों को लेकर काशीपुर के अधिवक्ता का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं ने आज तहसील काशीपुर में विरोध प्रदर्शन भी किया।
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य हरीश नेगी ने कहा कि जिला अधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया था कि एल आर एक्ट 201 से संबंधित वादों की सुनवाई उप जिला अधिकारी के यहां नहीं होकर अब उधम सिंह नगर जिला अधिकारी के यहां होगी। उन्होंने कहा कि उसी क्रम में वार्तालाप करने के लिए अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल जिला अधिकारी से वार्तालाप करने उनके दिए गए समय के अनुसार पहुंचा था परंतु ना तो जिलाधिकारी उनसे मिले और ना ही उनकी समस्या का कोई निदान किया गया। उन्होंने कहा कि एल आर एक्ट 201 की सुनवाई बार काउंसलिंग क्षेत्र के परगना मजिस्ट्रेट यहां होती रही है उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी द्वारा आदेश दिया गया कि अब वह सुनवाई जिला कार्यालय में की जानी है जिससे जसपुर बाजपुर काशीपुर के अलावा अन्य जहां पर भी परगना मजिस्ट्रेट हैं एलआर एक्ट 201 के जितने भी बाद हैं। वह सुनवाई नहीं करेंगे और उनकी सुनवाई जिला कार्यालय में ही की जाएगी उन्होंने कहा कि 201 के वादों की सुनवाई जिले में होने से अधिवक्ताओं के रोजगार के साथ जिला अधिकारी ने कुठाराघात किया है उन्होंने कहा कि परगना क्षेत्र में सुनवाई ना होने के चलते उन्हें 60 किलोमीटर दूर जिले में जाना पड़ेगा जिससे आम जनता को तो नुकसान होगा ही सबसे बड़ा नुकसान अधिवक्ताओं का होगा। परगना मजिस्ट्रेट के यहां सुनवाई ना होने से अधिकतर मामले जिले में ही पहुंचेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य हरीश नेगी पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, नरेश पाल, सुनील यादव, गौरव रस्तोगी, उस्मान मलिक, संजय भारद्वाज, शाकिर अली, मोहम्मद जफर सैफी, नूर अहमद, विजय सिंह, सुरेश कश्यप, नरेश खुराना, मोहम्मद अली, पूनम महरोत्रा, सावित्री सक्सेना, राजेंद्र यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, अख्तर अली, प्रदीप सक्सेना, सुमित राठी, शालिनी गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, सुधीर चौहान, नवनीत राजपूत, इसरार अहमद, राजेंद्र सक्सेना, गौरव रस्तोगी, पवन कुमार, आदि के अलावा समस्त अधिवक्ता का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675