Share This Story !
काशीपुर। 20 फरवरी 2023 सड़क दुर्घटना में घायल ई रिक्शा चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि 18 फरवरी 2023 को दोपहर करीब 1:35 बजे हरिद्वार से काशीपुर आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार डीपो की बस संख्या यूके 08 पीए 1651 के चालक रोडवेज को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ई रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी थी दुर्घटना में ई रिक्शा में सवार ग्राम मिस्सरवाला निवासी यशकीरत कौर पुत्री बलजीत सिंह ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थी जैसे ही वह बैजूड़ी मोड़ के पास पहुंचे तभी रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी थी।
दुर्घटना में ई रिक्शा में सवार यस कीरत कौर तथा ई-रिक्शा का चालक गजेंद्र कुमार 57 वर्ष पुत्र रमेश प्रसाद निवासी दुर्गा कॉलोनी काशीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया था घायलों को पास ही स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां पर डॉक्टरों ने गजेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था परंतु परिजनों ने उसे सरवर खेड़ा में स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था। जहां पर उपचार के दौरान गजेंद्र ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद बस का चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया था। गजेंद्र की मृत्यु के उपरांत मृतक के मृतक के पुत्र शुभम कुमार की तहरीर पर पुलिस कुंडा थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675