Share This Story !

जसपुर 7 मार्च 2023 पतरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत युवक की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा गला घोटने में प्रयुक्त बेल्ड एवं कपड़ों का बुलंदा भी बरामद कर लिया है। बता दें कि घटना से संबंधित समाचार हम पूर्व में भी प्रकाशित कर चुके हैं जिसमें हमारे द्वारा बताया गया था कि मृतक के परिवार से ही एक व्यक्ति ने युवक की हत्या की है। हमने अपने समाचार में यह भी बताया था कि डॉग स्क्वायड के द्वारा आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

आज पुलिस ने उक्त हत्या की घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जसपुर को सूचना प्राप्त हुई के ग्राम बडियोवाला में गाव के पास गेहूं के खेत में शाकिब नाम के व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है जिसके शव को परिजन घर पर ले गये है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश सिहं दानु मय फोर्स के ग्राम बडियोवाला में पहुँचे जहां पर मृतक शाकिब पुत्र अनीश अहमद निवासी ग्राम बडियोवाला थाना जसपुर उम्र- 21 वर्ष का शव मृतक के घर पर रखा हुआ था। शव के शरीर पर चोट के निशान से प्रथम दृष्टया यह प्रतित हुआ की शाकिब की हत्या की गयी है।

मृतक साकिब का फाइल फोटो

मृतक के पिता अनीश द्वारा बताया गया की मेरा बेटा कल शाम काशिम उर्फ दानिश, निजाम और रजा के साथ था। जिसके उपरान्त घटनास्थल मृतक के घर से करीब 800 मीटर गेहूं के खेत में पहुँचे जहा पर गेहूं के खेत में शव मिलने के स्थान पर अपराध के साक्ष्य मौजूद थे। घटनास्थल से मृतक शाकिब के खुन आलुदा कपडे, घटना में प्रयुक्त खुन आलुदा चाकु बरामद हुआ। मौके पर फौरंसिक व डाग स्काड टीम को बुलाया गया. मृतक के खुन आलुदा कपड़ो को डाग को सुधा कर संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल करायी गयी तो डाग द्वारा संदिग्ध काशिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा व काशिम उर्फ दानिश के आस पास घुमते हुए भोकने लगा जिसके आधार पर दानिश को मोस्ट स्सपेकटिट माना गया।जसपुर से पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ में बताया की वो शाकिल के साथ स्मैक व गांजे का नशा करने के लिए खेत में गया था जहा पर उनका झगड़ा हुआ और शाकिब परिवार वालो को गाली गलौच करने लगा था शाकिब के नशे में हो जाने के बाद दानिश ने अपनी बेल्ट से गला घोटकर शाकिब की हत्या की व चाकू की नोक से पेट पर जानवर के पंजे के निशान बनाये ताकी देखने में लगे की किसी जानवर ने पंजों से मारा है। उसके बाद शाकिब के शव को घसीटकर गेहूं के खेत में अन्दर की तरफ फेंक कर भाग गया। इसके बाद परिजने के कहने पर शाकिब को ढुंढने के लिए जाने वाला व शव के पास सबसे पहले पहुचने वाला व्यक्ति भी दानिश ही था। जुर्म कुबूल करने के बाद अभियुक्त काशिम उर्फ दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक के जूते, व घटना में प्रयुक्त बेल्ट का बरामद किया गया व मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 भ0द0वि0 की बढ़ोतरी की गयीं । गिरफ्तार अभियुक्त काशिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बडियोवाला कोतवाली जसपुर मृतक के ताऊ का बेटा है। और दानिश तथा साकिब दोनों दोस्त थे और साथ में नशा किया करते थे।पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी, उपनिरीक्षक भूपाल राम पौरी, कौशल भाकुनी,जावेद मलिक, सुरेन्द्र सिंह बिष्ठ, हरीश आर्य, गणेश भट्ट, विनय मित्तल, कांस्टेबल अवधेश कुमार, सचिन चौधरी, दीपक जलाल, विरेन्द्र सिहं, अनुज वर्मा, अरुण कुमार, हरीश, सुभाष कुमार यादव,सुभाष कुमार,बच्ची सिंह, विकक्षित कुमार आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *