Share This Story !

काशीपुर। 24 अप्रैल 2023 पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की 13 वी पुण्यतिथि उनकी याद में बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजन कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। बता दें कि अब से 13 वर्ष पूर्व 24 अप्रैल 2010 को बीमारी के चलते पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी का स्वर्गवास हो गया था उनकी याद में उनकी पत्नी श्रीमती विमला गुड़िया तथा पुत्री दीपिका गुड़िया आत्रे के द्वारा हर वर्ष श्री गुड़िया की पुण्यतिथि मनाई जाती है।

बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय सतेंद्र चंद्र गुड़िया जी की तेरहवीं पुण्यतिथि हवन पूजन कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय गुड़िया जी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला गुड़िया पुत्री एवं दामाद अशोक शर्मा- प्रियंका शर्मा, डॉक्टर नीरज आत्रेय, दीपिका गुड़िया आत्रेय धेवती एवम धेवते वागीशा शर्मा , यथार्थ आत्रेय, जैदित्य शर्मा एवं सत्यार्थ आत्रेय एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने स्वर्गीय गुड़िया जी की आत्मा की शांति हेतु वैदिक यज्ञ किया। यज्ञ को श्री भोला जी द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से संपन्न कराया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने स्वर्गीय गुड़िया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके कार्यों का स्मरण किया इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

उनकी सुपुत्री दीपिका गुड़िया आत्रे कहती हैं कि उन्हें अपने पिताजी की कमी बहुत महसूस होती है। वह कहती हैं कि पापा की कमी मुझे हर पल हर समय महसूस होती है। बहुत समय ऐसे आए जब मुझे पापा की बहुत याद आई उस समय मुझे लगता है कि पापा पास होते। आगे उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने हवन पूजन करके ईश्वर से यही प्रार्थना की हैं कि हमे उनकी देव आत्मा का आशीर्वाद हमें हमेशा की तरह मिलता रहे मैं अपने सर पर पापा की छाया महसूस करती हूं जब भी कोई विकट परिस्थिति आती है तो मुझे ऐसा लगता है कि वह अपना हाथ मेरे सिर पर रखे हुए हैं। और मैं यही प्रार्थना करूंगी उनकी पुण्य आत्मा से कि इसी प्रकार उनका आशीर्वाद हमें मिलता रहे और वो हमें अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहें।

तो वही उनके भाई विमल गुड़िया कहते हैं की भाई साहब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती उन्होंने जो समाज के लिए नगर के लिए क्षेत्र के लिए जो कार्य किया है। ऐसे कार्य क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा आज तक नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्य करने की शैली अलग थी। उन्होंने कहा कि जो अन्य नेताओं में गुण नहीं होते वह गुण उनके अंदर थे आगे उन्होंने कहा कि अगर वह किसी व्यक्ति से किसी कार्य करने का वादा किया करते थे तो उस वादे को तुरंत पूरा किया करते थे।

वहीं पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल बताते हैं के स्वर्गीय श्री सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी जैसे नेता आज हमारे बीच में ना होने के कारण उनकी कमी को हम महसूस कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह कांग्रेश के लिए ही नहीं बल्कि समस्त समाज के लिए समस्त धर्मों के लिए समस्त जातियों के लिए बहुत बड़ी हानि हुई है। उन्होंने कहा कि गुड़िया जी का एक महत्त्व था उनका एक व्यक्तित्व वह अपने आप में अभूतपूर्व थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सभी उनकी कमी को महसूस करते हैं उनकी जो कार्य करने की प्रणाली थी जिस प्रकार से उनका प्रशासन के द्वारा कार्य कराने का तरीका था काशीपुर के विकास का तरीका था वह किसी भी जनप्रतिनिधि के अंदर देखने को नहीं मिलता। आगे कहते हैं कि गुड़िया जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया गया। इन सभी बातों को हम सब याद करते हैं उन्होंने जो कार्य काशीपुर की जनता के लिए किए वह ऐसे कार्य हैं यह जिसको हम कह सकते हैं कि भूतो ना भविष्यति उनकी कमी हमेशा रहेगी हम सभी लोग उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे ईश्वर उनकी आत्मा को सदैव शांति दे और उनका आशीर्वाद सदैव हम सब पर बना रहे।

महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने स्वर्गीय श्री सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसे नेता का हमारे बीच में ना होना कांग्रेस पार्टी के लिए हानि है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका जैसा स्थान काशीपुर में कोई भी प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि जिस समय श्री गुड़िया काशीपुर की राजनीति में सक्रिय थे उस समय काशीपुर में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत थी तथा हर जगह कांग्रेस पार्टी का डंका बजता था। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र चंद गुड़िया का एक नाम था जब से वह हमारे बीच में नहीं रहे तब से हम और कांग्रेस पार्टी उनकी कमी को पूरी तरह से महसूस करते है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह ऊपर से उन्हें आशीर्वाद दें कि वह कांग्रेस पार्टी को काशीपुर में एक बार फिर मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा क्योंकि मुझे महानगर कांग्रेस पद की जिम्मेदारी मिली है और मैं चाहूंगा कि श्री गुड़िया जी मुझे अपना ऊपर से आशीर्वाद दें जिससे कि मैं काशीपुर में कांग्रेस पार्टी के संगठन को अस्तित्व मिला सकूं ऐसी मेरी समस्त कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विनती भी है कि वह कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्हें सहयोग करें।

इस अवसर पर सुशील गुड़िया, संतोष गुड़िया, राजरानी गुड़िया, विमल गुड़िया, कल्पना गुड़िया , निशित गुड़िया मंजू गुड़िया गुड़िया, विकल्प गुड़िया शुभम गुड़िया एवं शिवानी गुड़िया के अतिरिक्त पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, मेयर उषा चौधरी, भाजपा नेता दीपक बाली ,संदीप सहगल, उमेश जोशी एडवोकेट, आर्य समाज के प्रधान सत्य प्रकाश अग्रवाल, मंत्री मयंक गुप्ता, हरीश कुमार सिंह , सुरेश शर्मा जंगी, महेंद्र लोहिया, विनोद मेहरोत्रा, राजेश कुमार एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, राजू छीना, नितिन कौशिक सिद्धार्थ शर्मा,अर्पित मेहरोत्रा, डॉक्टर कीर्ति पंत , अजीत गोयल, इंदु मान, मनोज कौशिक आरसी त्रिपाठी , प्रदीप जोशी, संजय कचूरिया, रीता कचौरियां, डॉक्टर रंजना, डॉक्टर अंजलि गोस्वामी, मयंक शर्मा , गौरव गर्ग, पंकज पंत, आकाश गर्ग, सौरभ अग्रवाल, मेजर मुनीश कांत शर्मा, संजय शर्मा के अतिरिक्त संथन के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार , पी के बक्शी, डॉक्टर निमिषा अग्रवाल एवं आदि लोग उपस्थित रहे

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *