Share This Story !

काशीपुर। 5 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन नारी शक्ति एवं बाल जन विकास एसोसिएशन (रजि.) द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तमाम लोगों ने बढ़चढक़र भागीदारी निभाकर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया।

पौधा रोपकर लिया पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प ,पौधे लगाना ही हमारा मकसद नहीं, उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य : शैलेन्द्र मिश्रा

बाजपुर रोड स्थित प्रगति होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में यूनिको प्लास्ट प्रा. लि. महुआखेड़ागंज के प्रबंध निदेशक राज अरोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शफीक अहमद अंसारी, अब्दुल सलीम एडवोकेट, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथिगण ने पर्यावरण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से आहवान किया कि वे अपने घरों के साथ ही तमाम उचित स्थानों पर पौधारोपण करें। साथ ही ध्यान रखें कि सिर्फ पेड़-पौधे लगाना ही हमारा मकसद नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन को पौधे वितरित किये गये। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चन्द्रा ने संस्था की विशेषताओं और सेवा कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2022 में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि संस्था की टीम इस बार भी घर-घर जाकर पौधे बांटेगी और आमजन को सुरक्षित पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगी। हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहना होगा। बेहतर होगा कि हम अधिकाधिक पौधारोपण करने के साथ ही अन्य को भी इस हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर रेनू नौटियाल, सोनिया कश्यप, सविता कश्यप, रेखा शर्मा, मेघना शर्मा, अमरीश कुमार, बलवीर सिंह, भोजराज सिंह, आसिफ अली, बलवीर सिंह, आकाश, शशि, नीरज, दिनेश, सोनू, रमेश सिंह, मदन राम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *