Share This Story !
काशीपुर। 9 नवंबर 2023 आबादी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग करते हुए महिला आयोग के उपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाए जाने की मां की है। बता दें कि काशीपुर से मुरादाबाद रोड स्थित गंगापुर चौराहे पर घनी आबादी के बीच में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि घनी आबादी के बीच लोग अंग्रेजी शराब पीकर आपस में आए दिन लड़ाई झगड़ा किया करेंगे और गंदी गंदी गालियां भी दिया करेंगे जिससे यहां पर गुजर-बसर कर रहे लोगों का माहौल खराब होगा।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि इससे पहले कभी भी यहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान नहीं थी ग्रामीणों ने कहा कि पहले जहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान खोली थी और जहां के नाम पर अंग्रेजी शराब की दुकान रजिस्टर्ड है वही खोली जाए अन्य जगह की दुकान यहां पर नहीं खोली जाए ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सायरा बानो ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्या के निदान को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह अति शीघ्र ही अंग्रेजी शराब की दुकान को अन्य जगह पर ले जाए जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर निस्तारण कराएगी। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में फहीम सिद्दीकी, रोहित चौधरी, इकबाल, वसीम, मोनू सिंह, सोनू सिंह,अकरम के अलावा दर्जनों लोगों और महिलाएं मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675