Share This Story !
काशीपुर। 21 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया! बता दें कि बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट एण्ड लाॅ काॅलेज, काषीपुर के प्रांगण में आज दिनांक 21 जून 2023 को 9वां अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी, स्टाफ एवं कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया।
योग प्रषिक्षक दीपक गुप्ता ने सूर्य नमस्कार से योग का आरम्भ कराया तथा क्रमानुसार गरूड़ आसन, बज्र आसन, चक्रासन, सलभ आसन, भुजंग आसन, धनुरासन, सर्वांगासन, मण्डूक आसन, पष्चिमोत्तासन, कपालभाति व अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया। अन्त में योग का महत्व बताते हुए दीपक गुप्ता ने बताया कि योग सरीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है एवं योग करें और हमेषा निरोग रहें। भारत में कोरोना काल के बाद योग का महत्व अधिक बढ़ गया है। 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने की वजह इस तारीख को सबसे लम्बा दिन होता है जिसे ग्रीश्म संक्राति कहते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेषक डाॅ. केवल कुमार, निदेषक प्रषासन पवन कुमार बक्षी, प्राचार्या (यूजी) डाॅ. निमिशा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विषाल षर्मा, कुलदीप षर्मा,घनष्याम, अभय कुमार, आरडी षर्मा, राजहंस श्रीवास्तव, रितेष कण्डारी, गौरव कुमार पाठक, अनीस अहमद, सिमरन सैठी कुकरेजा, पंकज रावत, अंकुष षर्मा, आनन्द सिंह, अर्षी सिद्दीकी, सुगंधा सिंघल, षाहनवाज, अर्पण अरोरा, माधो सिंह, बचन सिंह, राजू, मोनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675