Share This Story !
काशीपुर 23 जून 2023 चार दिन पूर्व फैक्ट्री परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 19 जून 2023 को सिद्धार्थ पेपर मिल की आवासी कॉलोनी की चारदीवारी में खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर मौके से बाइक लेकर फरार हो गए थे।
चोरी की घटना की तहरीर गणेश साहनी पुत्र पारस साहनी हाल निवासी हरियावाला थाना कुंडा उधम सिंह नगर तथा मूल निवासी ग्राम अजगरबा पोस्ट खैरी थाना बंजरिया जिला पूरवी चम्पारण बिहार ने थाना कुण्डा में
दर्ज तहरीर में बताया था कि 19 जून 2023 की रात्रि को अपनी मोटरसाइकिल सिद्धार्थ पेपर मिल की चारदीवारी के बरामदे में खड़ी करके ड्यूटी करने चला गया था वापस ड्यूटी पूरी करके जब मैं वहां लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां खड़ी हुई नहीं थी। तहरीर में उसने बताया था कि उसकी मोटरसाइकिल रात्रि 12:00 से 4:00 के बीच में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए उस टीमों का गठन किया गया। घटना का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस द्वारा कुण्डा ,बैलजूड़ी,मिस्सरवाला ,मण्डी तिराहे , थाना कुण्डा व थाना ठाकुरद्वारा की सीमा पर काशीपुर मुरादाबाद रोड पर पुलिया के पास में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल में सवार अमित यादव पुत्र नारायण सिंह हाल निवासी ग्राम बसई थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह पूर्व निवासी डबल फाटक नेता कालौनी थाना मझौला जिला मुरादाबाद तथा सानू कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी शेरपुर थाना काँठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश काशीपुर की तरफ से ठाकुरद्वारा की ओऱ आते दिखाई दिये जिनको रुकने का इशारा किया लेकिन रुकने के बजाय मोटर साईकिल मोड़ने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा भागने का मौका दिये बिना पकड़ लिया।
अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस के आगे व पीछे नम्बर प्लेट नही था मौके पर ई चालान मशीन से उक्त मो0सा0 को चेसिस नम्बर से चैक किया तो उक्त मो0सा0 थाना कुण्डा में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित होना पायी गयी,पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा उक्त मो0सा0 को दिनांक 19 जून 2023 की रात्रि समय लगभग 02.00 से 2.30 बजे सिद्धार्थ पेपर मिल के अन्दर आवासीय कालौनी की चार दिवारी के अन्दर कमरे के बरामदे से चोरी करना तथा उक्त के अलावा अलग-अलग स्थानो से 02 अन्य मोटर साईकिले चोरी करना व उक्त मोटर साईकिलो को कुदईयोवाला के पास खण्डहर में छुपाकर रखना बताया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर खण्डहर में छुपाकर रखी गयी 02 मोटर साईकिले बरामद हुई। जिसमें मो0सा0 UP21 BP 7136 को दिनांक 19 जून 23 को ठाकुरद्वारा उ0प्र0 से तथा बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 चेसिस न0 06E16F2337 को दिनांक 18/06/23 को काशीपुर क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा ठाकुरद्वार क्षेत्र से चोरी वाहन के सम्बन्ध में पता करने पर मालूमात हुआ कि थाना ठाकुरद्वारा में उक्त मो0 सा0 चोरी के सम्बन्ध में दिनांक 22 जून 23 को FIR पंजीकृत है ।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है तथा नशा करते है। नशे की पूर्ती हेतु उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश दोनो राज्यो में मोटर साईकिले चोरी करते है अभियुक्त गण को अन्तर्गत धारा 380/411/34 भा0द0वि में गिरफ्तार किया गया है,पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल, उप निरीक्षक मनोहर चन्द, नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सुमित पंवार, मनोज बोरा,योगेश चौधरी, गिरीश पाटनी, आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675