Share This Story !
काशीपुर। 04 जुलाई 2023– सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान एवं कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पत्रों तक पहुॅचना सुनिश्चित करें। यह निर्देश शहरी विकास एवं आवास, वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुनर्गठन मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नगर निगम सभागार में 08 नागर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि आय संसाधन न बढ़ा पाने के कारण किसी नागर निकाय की 15वे वित्त की ग्राण्ट रूकती है तो सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आजीविका से जुड़े कार्यों के साथ ही अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यों का समयबद्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित किया जाये। उन्होंने सभी नगर निकायों को अपनी-अपनी आय में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था, फॉगिंग, कीटनाशन दवाईयों के छिड़काव आदि कार्य कराते समय सम्बन्धित क्षेत्रों के पार्षदों को जानकारी दी जाये और उन्हें पूर्णतः विश्वास में लिया जाये कि ये सभी कार्य उनके वार्ड में हो रहे हैं। उन्होंने कार्यों की पारदर्शिता हेतु किये जा रहे कार्यों की फोटो व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से भी पार्षदों तक उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये।
उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिये कि बैंकर्स के साथ समन्वय करते हुए तथा पात्रों को प्रोत्साहित करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाये और किसी व्यक्ति के बाहरी क्षेत्र का होने के कारण आवेदन पत्र निरस्त न किया जाये। उन्होंने नगर निगम काशीपुर में योजनान्तर्गत निरस्त 488 आवेदन पत्रों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि एक-एक आवेदन पत्र निरस्तीकरण का कारण उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने डे-एनयूएलएम योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को शीघ्रत से पूर्ण करने के भी निर्देश नगर निगम काशीपुर को दिये।
उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन तथा सिटी लाईवलीहुड सेन्टर निर्माण हेतु भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध, नगर निकाय आवश्यकतानुसार अपनी डिमाण्ड शासन को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएम स्वनिधि, पीएम आवास योजना, वेंडिंग जोन, कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था, फोगिंग, दवाई छिड़काव, सम्पत्ति कर सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में पार्षद एवं बीजेपी प्रदेश सचिव गुरविन्दर सिंह चण्डोक ने सरोपा भेंट किया, इसके साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा।
मीटिंग के पश्चात श्री अग्रवाल ने काशीपुर में बन रहे एसटीपी प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में जल भराव होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियां फैलने के साथ ही डेंगू का लारवा पनपने के सबसे अधिक संभावनाएं रहती है। इसलिए जल निकास हेतु तत्काल व्यवस्था की जाये। उन्होंने एसटीपी निर्माण कार्य की डेडलाइन मार्च 2022 के एक साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए प्लांट निर्माण कार्य की धीमी गति की जांच करने के निर्देश अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पाण्डे को दिये। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्रता से गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिये।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व विधायक डॉ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल, पार्षद गुरविन्दर सिंह चण्डोक, वैशाली गुप्ता, राजू राठी, सादिक हुसैन, अनिल चौहान, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पाण्डे, नगर निकायों से गीता चौहान, मौ.आसिफ, शिखा आर्य, पियूष अग्रवाल, सतीश कुमार, प्रेम, मनोज दास, राजकुमार भारती आदि उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675