Share This Story !

When the police caught four vicious thieves planning to steal, see how many houses the thieves had stolen

pulis ne jab chaar shaatir choron ko choree kee yojana banaate dabocha to dekhie choron ne kitane gharon mein kee thee choree

काशीपुर। 31 जुलाई 2023 अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को चोरी की योजना बनाते हैं दबोच लिया आरोपियों के कब्जे से एक दुकान तथा एक घर से चोरी किए गए सामान को पुलिस ने बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। अनावरण शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हुयी नकबजनी एव चोरी की घटना अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को तत्काल नकबजनी एवं चोरी की घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने करते हुए बताया कि चोरी की वारदातों का खुलासा करने को लेकर पुलिस टीम के द्वारा जिस घर तथा दुकान से चोरी हुई थी उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तथा 30 जुलाई को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान तथा मुखबिर खास की सूचना पर

चार व्यक्तियों जो कब्रिस्तान के पास काली बस्ती में जो लूट / चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे को चोरी के मोबाइल एंव नाजायज अशलाह एंव कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मौ० फैजान पुत्र मौ० शकील निवासी मदीना मस्जिद के पीछे मौ० अल्लीखा थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर तथा कामिल उर्फ चड्डी पुत्र मौ० शरीफ निवासी साबरी के टाल के सामने मौ० अल्लीखां थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर, एवं अजय यादव पुत्र श्री वीरेन्द्र यादव निवासी यादव सभा मौ० कटरामालियान थाना कशीपुर जिला उधमसिंहनगर,तथा हनी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी अनीश पान वाली गली मौ० बासफौहान थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर बताया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गणों को कोतवाली लाकर जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों के द्वारा दुकान से मोबाइल चोरी एंव घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने की घटना का खुलासा किया पुलिस ने अभियुक्त गणों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गणों से एक इन्वटर, तीन स्टपलाईजर,एक बैटरा, एक डीवीआरएक एलईडी सैमसंग दो अदद वाल फेन 6, एक डीवीआर बॉक्स,एक लोहे का दरवाजा, न्यू कश्मीरी हाउस के कुल 85 पाली बैग, एक मोबाइल रेडमी, दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस,दो अदद चाकू आदि सामान बरामद हुआ है।अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है अभियोग में माल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन, सुनील सुतेडी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान, कपिल कम्बोज, दीपक जोशी, कास्टेबल अनिल कुमार, तारा चन्द्र, कैलाश चन्द्र, जगदीश भटट, सुरेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह एसपीओ,निशार एसपीओ आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *