Share This Story !
काशीपुर 15 नवंबर 2020 महिला ने न्यायालय के आदेश पर एक व्यक्ति के खिलाफ उसके साथ शादी का वादा कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना तथा शादी करने को कहने पर मारपीट करना तथा उसके ₹5000 और जेवरात छीन कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है बता दें कि कचनार गाजी कुमाऊं कॉलोनी निवासी लता पत्नी सूरज ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में तहरीर में बताया है कि वह शादीशुदा थी और अपने पति से अलग कचनार गाजी कुमाऊं कॉलोनी में निवास कर रही थी कि इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस में रह रहे रवि ठाकुर उर्फ राजा पुत्र स्वर्गीय महेश निवासी
कचनार गाजी से हुई इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया बातचीत के दौरान रवि ठाकुर ने इससे विवाह करने का वादा कर जबरजस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए उसने आरोप लगाया है कि इस दौरान आरोपी रवि ठाकुर ने उससे करीब ₹4 लाख रुपए की रकम भी उधार के तौर पर ली थी वह भी नहीं लौटाई दर्द तहरीर में महिला ने बताया कि दिनांक 7 जनवरी 2020 को रवि ठाकुर उर्फ राजा रात्रि करीब 8:00 बजे दारू पीकर आया और आते ही उसके कमरे में
उसे लिपट गया और जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा उसने बताया कि उसके द्वारा जब उससे शादी करने को कहा गया तो वह आग बबूला हो गया और उसने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया इस दौरान रवि ठाकुर उसके ₹5000 नगद तथा आभूषण भी उससे छीन कर ले गया और धमकी देने लगा कि अगर मुझसे शादी करने की बात कही तो तुझे जान से मार दूंगा और जो तुझसे हो वह कर लेना कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675