Share This Story !
If you are going from Jaspur to Rudrapur then beware the cobble bridge on NH is damaged
काशीपुर। 9 अगस्त 2023 एनएच सिक्स लाइन पर बना ढेला का पुल नदी में ज्यादा पानी के कटाव से हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है पुल गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन से लेकर एन एच के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने एन एच हाइवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया है। बता दें कि बीती रात्रि जसपुर से रुद्रपुर एन एच मार्ग पर स्थित ढेला का पुल रात्रि में पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रही के रात्रि में कोई लोड हुआ ट्रक या बस दुर्घटना का शिकार नहीं हुई अन्य बड़ी घटना घटित हो सकती थी।पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई
बता दें कि एनएच तैयार हुए अभी एक ही साल हुआ है 1 साल में पुल का छतिग्रस्त होना भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहा है। क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर एन एच परियोजना निदेशक राजकुमार भी नजीबाबाद से मौके पर पहुंच गए मौका मुआयना किया परन्तु मीडिया को कोई भी संतोषजनक जवाब उनकी तरफ से नहीं दिया गया है।
इस दौरान मौके पर जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर एन एच के अधिकारियों को पुल क्षतिग्रस्त होने का जिम्मेदार ठहराते हुए कहां की यह एन एच के अधिकारियों की कमी के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है जो एन एच के अधिकारियों की देन है अगर भ्रष्टाचार नहीं होता तो पुल इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होता।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहे हैं। इसका एक और जीता जागता उदाहरण ढेला पुल का क्षतिग्रस्त होना है। तो वहीं मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने मौका मुवायना करते हुए एन एच के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जानकारी ली पुलिस विभाग के अधिकारियों को भारी तथा सभी वाहनों की पुल के आगमन पर रोक लगाई जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने बताया कि पहाड़ों पर भारी बारिश होने के चलते रात्रि में तुमरिया डैम से पानी नदी में छोड़ा गया था नदी में ज्यादा पानी आने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि एन एच के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पुल को अति शीघ्र सही कराए जाने को लेकर वार्तालाप की गई है उन्होंने बताया कि एनएच के द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने एनएच से गुजरने वाले वाहनों के संचालकों से भी आग्रह करते हुए कहा है कि जब तक पुल की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती तब तक एन एच पर आव गमन ना करें अन्यथा उनके खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675