Share This Story !
काशीपुर 20 अगस्त 2023 कच्ची अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग अब सतर्क हो गया है। जिससे कच्ची शराब बनाने बालों में हड़कंप मचा हुआ है आबकारी विभाग द्वारा जंगलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब बनाने वाले चक्कर में पड़ गए हैं। यदि आबकारी विभाग इसी प्रकार सतर्क रहा तो निश्चित तौर पर कच्ची अवैध शराब बनाने की कोई व्यक्ति सोचेगा भी नहीं।
आबकारी विभाग के द्वारा कच्ची अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के चलते आबकारी विभाग के द्वारा शनिवार को सुबह 10:00 बजे से जिला अधिकारी के निर्देशन मे,जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में सयुंक्त टीम ने ग्राम सभा बरखेड़ी, खाई खेड़ा काशीपुर तथा दुर्गापुर जसपुर के जंगलों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जसपुर और काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में नदियों के किनारों पर लगाई गई अवैध कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्रीयो पर छापेमारी की गई।इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा 6 भट्टीया, शराब बनाने के उपकरण, 8000 किग्रा लहन नष्ट कर,130 लीटर शराब खाम बरामद की। तथा मौके से फरार 6 अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। टीम मे आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक रूदपुर महेंद्र बिष्ट, आबकारी निरीक्षक बाजपुर मोहन कोरगा ,अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे ।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675