Share This Story !
काशीपुर। 1 सितंबर 2023 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाढ़ पीड़ितों की मदद कर उत्तराखंड सरकार और समाज सेवा संस्थाओं को आईना दिखाने का कार्य किया है।बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों की सहायता को लेकर जब सरकार से मकान पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिली और समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा भी कोई मदद न मिलने से निराश मकान पीड़ितों को आज स्कूल के छात्रों ने जो मदद कर यह सिद्ध कर दिया है कि बच्चे वाकई में भगवान का दूसरा रूप होते हैं। जहां उत्तराखंड सरकार और जिले भर में ऐसी सैकड़ो समाज सेवी संस्थाएं हैं जो समाज सेवा के प्रति लोगों की मदद कर रही हैं परंतु ढेला बस्ती में 9 अगस्त को ढेला में ज्यादा पानी आने के कारण पानी के कटाव से 6 लोगों के मकान नदी के पानी में बह गए थे। मकान पीड़ित अब खुले आसमान के नीचे गुजर वर करने को मजबूर हैं। कुछ लोग खुद उनकी निजी तौर पर मदद कर रहे है। परंतु आज स्कूल के छात्रों ने बाढ़ पीड़ितों को मदद देकर सरकार और जिले भर की समाज सेवी संस्थाओं को आईना दिखाने का कार्य किया है। स्कूल के छात्रों की क्षेत्र भर में प्रशंसा हो रही है बता दे कि
समर स्टडी हॉल विद्यालय के छात्रो द्वारा लक्ष्मीपुर पटटी एवं ढेला नदी मे आई बाढ से प्रभावित पीडितो को सहायता के रुप मे 51000/- रुपये दिये गये। जिसके उपरान्त स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने वहां का दौरा किया था और अपने स्तर से जो बन सकता था उनकी मदद करने की बात की थी। उन्होंने बाल पीड़ितों के संबंध में स्कूल के छात्रो को बताया कि वह लोग जिनके मकान नदी मे समा गये है वह अब टेंटो मे त्रिपालो मे, झुग्गियों मे अपना जीवनयापन कर रहे हैं। उनकी दयनीय स्थिति को समझते हुए छात्रो ने प्रण लिया की वह अपने स्तर पर पीडितो की मदद करना चाहते हैं। स्कूल के सभी छात्रो ने अपने स्तर और अपने आस पडोस से धनराशि एकत्र कर जिसमे अभिभावको एवं अध्यापको का योगदान रहा और सभी ने 51000/- रुपये एकत्र किये। जिनको उपजिलाधिकारी अभयप्रताप सिंह तहसीलदार युसुफ अली, श्रीमती मुक्ता सिंह, अनुज भाटिया (प्रधानाचार्य समर स्टडी हॉल) की उपस्थिति मे विद्यालय के छात्रो द्वारा यह धनराशि पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर को उन पीड़ितो के लिए सौपी गयी।उपजिलाधिकारी अभयप्रताप सिंह, तहसीलदार युसुफ अली, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर द्वारा बच्चो के इस पहल को सराहा एवं उनकी हौसला अफजाई की। उपजिलाधिकारी अभयप्रताप सिंह तहसीलदार युसुफ अली ने कहा कि सभी को इन बच्चो से सीख लेनी चाहिए कि समाज मे सभी को मिलजुल कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए तभी हम एक दूसरे के सुख-दुख में काम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है और वह बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675