Share This Story !

काशीपुर। 22 सितंबर 2023 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करोड़ों की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में स्मैक लेकर काशीपुर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल के पास एक व्यक्ति पर संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जोकि इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों रुपए में आंकी गई है उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुल्तान खान पुत्र स्वर्गीय मुन्ना निवासी वार्ड नंबर 8 मोहल्ला थाना साबिक बांसफोड़न काशीपुर बताया।

रातों-रात करोड़पति होने के लालच में बिजली मिस्त्री पहुंचा सलाखों के पीछे,दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति फरार,

कि अभियुक्त ने कड़ाई से पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह बिजली मिस्त्री है घरेलू पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण ज्यादा आर्थिक तंगी के कारण उसे पैसे की काफी जरुरत थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ज्यादा धन कमाने के लालच में स्मैक का कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि वह स्मैक तस्कर रेशमा को पूर्व से जानता था । कुछ समय पूर्व जब पुलिस ने रेशमा के लिये स्मैक सप्लाई करने वाले तस्कर अमरुद्दीन को स्मैक में जेल भेजा उसके बाद वह रेशमा से मिला था। रेशमा ने उसे अमरुद्दीन के जेल जाने तथा उसके लिये बड़ी मात्रा में स्मैक सप्लाई करने के एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया था। रेशमा ने उसे अधिक रुपया कमाने का लालच दिया था बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा बरेली से स्मैक लाकर वह उस स्मैक को रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को बेचता था।

बीते रोज भी वह रेशमा के कहने पर दूसरी ड्रग्स पैडलर शमीम जहां पत्नी मौ0 जुनैद उर्फ बबलू ढोडी व उसके बेटे अनस निवासी काशीपुर से उसके घर के पास से ली थी। जिसे उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को सप्लाई किया था। उन्होंने बताया कि अनस और शमीमजहां भी काशीपुर से स्मैक में पहले जेल जा चुके है। यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीम जहां को भिजवायी थी। स्मैक किसी व्यक्ति को देना है यह उसे रेशमा ने फोन करके काशीपुर पहुंचने पर बताना था। उन्होंने आगे बताया कि जब तक आरोपी स्मैक को आगे देता तब तक पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने काशीपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस ने जो कार्य किया है वह सराहनीय कार्य है इतनी बड़ी तादाद में स्मैक पूरे प्रदेश में आज तक नहीं पकड़ी गई। प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों में रेशमा पत्नी मौ0 अजहर निवासी पुष्प विहार कालोनी काशीपुर हाल काशीपुर हाल फतेहगंज तह0 मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश,शमीमजहां पत्नी मौ0 जुनैद उर्फ बबलूढोडी निवासी काली बस्ती मौ0अल्लीखां थाना काशीपुर,अनस पुत्र जुनैद उर्फ बबलूढोडी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एस एस पी ने बताया कि रेशमा शातिर स्मैक तस्कर है।कुख्यात स्मैक तस्कर रेशमा का आपराधिक इतिहास बताते हुए उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस के छह मुकदमे पहले ही दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए तथा डीआईजी ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी,प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ,थानाध्यक्ष झनकईयां रविन्द्र बिष्ट, उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी, नवीन बुधानी, देवेन्द्र सामंत, कांस्टेबल अनिल कुमार ,दीपक कुमार, सुरेन्द्र सिंह,एसपीओ माजिद, हरजीत सिंह शामिल थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *