Share This Story !

Successful organization of one day workshop on Cloud Computing in IMT.

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में कल दिनांक 30 सितंबर 2023 को क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का सफल आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी आनंद सिंह एवं पंकज रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि बेंगलुरु से पधारे अमेजॉन कंपनी हरीश राघव, वरिष्ठ क्लाउड बिजनेस ऑपरेशन प्रबंधक एवम विभोर गुप्ता, कस्टमर सोल्यूशन मैनेजर AWS बंगलौर ने अमेजॉन वेब सीरीज की नई एवम विभिन्न ऑनलाइन व क्लाउड कम्प्यूटिंग सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को उनकी लाभकारी सेवाओं से अवगत कराया । अंत में उन्होंने विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। इस वर्कशॉप में बड़ी संख्या में संस्थान के एमबीए एवम बीसीए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया इससे पूर्व संस्थान के निदेशकगणों ने बुके भेंट कर और अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर बाहर से आए अमेजॉन अधिकारियों का स्वागत किया । यहां बताते चलें कि संस्थान की प्रबंध समिति लगातार विद्यार्थियों के लाभकारी वर्कशॉप का आयोजन करती रहती है जिससे विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रमों के अनुसार आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा के युग में अपने को स्थापित करने में प्रोत्साहन मिल सके।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *