Share This Story !
उत्तराखंड। 12 अक्टूबर 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरे पर आदि कैलाश के दर्शन के साथ ही उन्होंने पार्वती ताल में बैठकर ध्यान लगाया इसके उपरांत वह गूंजी गांव पहुंचे जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारंपरिक लोग वाद्य यंत्र बजाय। इस दौरान प्रधानमंत्री भारतीय सेना आईटीबीपी और स्थानिये कलाकार तथा बी आर ओ कर्मियो के साथ उन्होंने बातचीत की तीनों समूह के सैनिकों से मुलाकात करते हुए उन्होंने सेना का हाल-चाल जाना।
इस मौके पर जवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदि कैलाश की प्रेम की तस्वीर भेंट की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौके पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंचे बेस कैंप में सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया बेस कैंप से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से होते हुए पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां पर र समाज के लोगों ने पीएम मोदी का पारंपरिक परिधान रहना कर स्वागत किया। आदि कैलाश में पुजारी ने प्रधानमंत्री का टीका लगाया। इसके उपरांत उन्होंने व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए।और यहां पर बनाए गए ध्यान स्थल से उन्होंने ध्यान भी लगाया। तद उपरांत गुंजी के लिए रवाना हो गए ।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रं समाज के पारंपरिक पोशाक पहने नजर आय। इस दौरान उन्होंने गुंजी गांव में हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पुजारियों ने प्रधानमंत्री की पूजा संपन्न कराई।यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:10 बजे हेलीकाप्टर से शौकियाथल पहुंचे। बाद में वह कार से जागेश्वर के लिए रवाना हुए।
पनुवानौला तिराहे के पास स्थानीय लोगों ने पीएम का अभिवादन किया। पीएम ने अपनी कार से बाहर निकल भीड़ की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।और बाद जागेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने महामृत्युंजय सहित अन्य मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जागेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 4200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकर्पण के बाद उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में बैठे आम जनता को कहा कि वह अपने परिवार से मिलकर आज बहुत खुश हैं। क्योंकि उत्तराखंड की जनता जो जनसभा में उनके सामने बैठी है वह उनका परिवार है। आगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग उनसे इतनी मोहब्बत करते हैं कि अगर घर में कोई खुशी होती है तो उसके लिए वह उन्हें पत्र लिखकर जानकारी देते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग उन्हें अपने हर सुख दुख में साथ समझते हैं। इसीलिए हर छोटी सी छोटी बात के लिए मुझे पत्र लिखकर जानकारी देते रहते हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675