Share This Story !
काशीपुर।20 अक्टूबर 2023 हर घर नल योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का लोकसभा सांसद ने पेयजल योजना से बन रही पानी की टंकी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सड़क में भी सही पाइप लाइन के कार्य का निरीक्षण किया। बता दें कि केन्द्रीय राज्य मंत्री रक्षा मंत्री सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर की चांदपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन कार्यक्रम में 90:10 ( केन्द्रांश : राज्यांश) के अनुपात में धनराशि की व्यवस्था की गयी है।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यतः पेयजल एंव ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट आदि के कार्य होने है, जिन पर इस योजना के अन्तर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत चांदपुर पेयजल योजना की स्वीकृत लागत रू0 399.88 लाख का कार्य किया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत एक नग 100 के एल0 / 15 मी0 स्टेजिंग उच्च जलाशय, वितरण प्रणाली 23.11 कि०मी०, एफ०. एच०टी०सी० 322 नग, 01 नग नलकूप एंव 01 नग पम्प हाउस कार्य मय सामग्री टैस्टिंग / कमीशनिंग आदि के निर्माण कार्य किये जा रहे है । वितरण प्रणाली एंव एफ०एच०टी०सी० क्रियाशील पेयजल संयोजन आदि सम्बन्धी कार्य गतिमान है। योजना का निर्माण 31.12.2023 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है ।उपरोक्त विकासखण्ड काशीपुर की चांदपुर पेयजल योजना के निर्माण में सम्मिलित चांदपुर राजस्व ग्राम की लगभग 1539 जनसंख्या (लगभग 322 परिवार) लाभान्वित हो रहे है एंव 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन मानक दर से शुद्ध पाईप्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675