Share This Story !

काशीपुर। 7 नवंबर 2023 छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए गए। बता दे कि चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में सत्र 2023/2024 का छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। छात्र संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी डॉ० मन्जु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31-11-2023 को चुनाव अधिसूचना जारी हुई थी और 03 नवम्बर को नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद। अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी काजल सौदा व इलमा खान ने नामांकन किया था। शेष पदों पर एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन कराया। 04 नवम्बर को सभी नामांकन पत्रों की जाँच सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष पद निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रक्रिया में कुल 163 मतों का प्रयोग किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर कुo काजल सौदा को 91 मत एवं कु० इलमा खान को 66 मत प्राप्त हुए। 06 मत अवैध रहे। काजल ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी इलमा को 25 मतों से पराजित किया।

उपाध्यक्ष पद पर कु० लक्ष्मी,सचिव पद पर कु० अक्षिता दीक्षित, संयुक्त सचिव पद पर कु० आकांक्षा, कोषाध्यक्ष पद पर कु० यासमीन,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कु० ललिता एवं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर कुo सलोनी रावत निर्विरोध निर्वाचित किये गये। उक्त चुनाव महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त की अध्यक्षता में निर्वाचन अधिकारी डॉ० मन्जु सिंह के निर्देशन एवं डॉ० रमा अरोरा, डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० दीपा चनियाल, डॉ० ज्योति गोयल, डॉ० पुष्पा धामा, डॉ० गीता मेहरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ० रंजना, डॉ० ज्योति रावत, डॉ० मंगला, कृति टण्डन, शिवानी साह, किरन फर्तियाल, सृष्टि सिंह आदि के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त द्वारा नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया, प्रबन्धक डॉ० एस० के० शर्मा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *